Air Suvidha: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार को विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया।
इस फैसले से अब अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को 22 नवंबर से सेल्फ डिक्लेरेशन नहीं देना होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भारत सरकार ने विदेश से आने वालों के लिए Air Suvidha फॉर्म भरना अनिवार्य किया था।
देश भर में कोविड-19 मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने एक समीक्षा बैठक में एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर फॉर्म भरने को बंद करने का फैसला लिया है।
सरकार के इस ऐलान के बाद से अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को जरूर कागजी कार्रवाई में थोड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि बीते हफ्ते सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन यात्रियों को इसका उपयोग करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘‘जांच के दौरान अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए गए तो उसको तुरंत अलग कर दिया जाएगा, स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार निर्दिष्ट चिकित्सा केंद्र में ले जाया जाएगा।’’