मालदा और मुर्शिदाबाद जिले को प्रभावित करने के बाद बर्ड फ्लू अब जलपाईगुड़ी जिला पहुंच गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के सदर अनुमंडल में करीब 112 मुर्गे-मुर्गियों की जान चली गई है। इस तरह राज्य में दूसरी बार फैले बर्ड फ्लू से तीन जिले प्रभावित हुए, जिनमें से दो जिले में सरकार अभियान चला चुकी है यानी मुर्गे-मुर्गियों के नरसंहार को अंजाम दे चुकी है।
जलपाईगुडी ज़िला परिषद के बी. रॉय ने बताया कि जलपाईगुड़ी के सदर अनुमंडल स्थित बाओलमारी में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका है। मुर्गे-मुर्गियों के ब्लड सैंपल भोपाल स्थित लैब भेज दिए गए हैं। रॉय ने कहा कि जांच में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन स्थिति से निपटने में जुट गया है। एक हफ्ते पहले मालदा के इंग्लिशबाजार और मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज व जियागंज इलाके में बर्ड फ्लू फैल गया था।