Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को केंद्र की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम बंगाल में तीन पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्टेशनों का उद्घाटन किया गया उनमें पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा और जॉयचंडी पहाड़ शामिल हैं। ये स्टेशन देशभर में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटित 103 अमृत भारत स्टेशनों में शामिल हैं। उद्घाटन कार्यक्रम राजस्थान के बीकानेर से किया गया। पानागढ़ और कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि जॉयचंडी पहाड़ स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आता है।
दोनों जोन का मुख्यालय कोलकाता में है। अधिकारियों के अनुसार, इन स्टेशनों का पूर्ण पुनर्विकास किया गया है और यात्रियों के लिए नयी सुविधाओं के साथ ही इनका सौंदर्यीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में कुल 100 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकास के लिए चुना गया है।
गौर करने वाली बात है कि रेलवे मंत्रालय ने इस योजना के जरिए देश के 1300 से ज़्यादा स्टेशनों को आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार ट्रांसपोर्ट हब बनाने का काम शुरू किया है।
इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2022 में की गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 6 अगस्त 2023 और 26 फरवरी 2024 को दो चरणों में इन स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी थी। इस योजना का मकसद स्टेशन को सिर्फ यात्रा की जगह न बनाकर उन्हें एक आधुनिक, बहुआयामी (multimodal) केंद्र में बदलना है। इसमें दिव्यांगजनों के लिए बेहतर सुविधाएं, पर्यावरण के अनुकूल निर्माण, और शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी जैसे पहलुओं पर खास ध्यान दिया गया है।
यह भी पढ़ें…हवा में बर्फीले तूफान से भिड़ी फ्लाइट, तस्वीरों में दिखी दहशत की असली तस्वीर
आंध्र प्रदेश:
सुल्लुरुपेटा
असम:
हैबरगांव
बिहार:
पीरपैंती, थावे
छत्तीसगढ़:
डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा, अंबिकापुर
गुजरात:
समाखियाली, मोरबी, हापा, जाम वंथली, कानालुस जंक्शन, ओखा, मिठापुर, राजुला जंक्शन, सिहोर जंक्शन, पालिताना, महुवा, जाम जोधपुर, लिमड़ी, डेरोल, करमसद, उत्राण, कोसांबा जंक्शन, डाकोर
हरियाणा:
मंडी डबवाली
हिमाचल प्रदेश:
बैजनाथ पपरोला
झारखंड:
शंकरपुर, राजमहल, गोविंदपुर रोड
कर्नाटक:
मुनीरबाद, बागलकोट, गडग, गोकक रोड, धारवाड़
केरल:
वड़कारा, चिरयिनकीझ
मध्य प्रदेश:
शाजापुर, नर्मदापुरम, कटनी साउथ, श्रीधाम, सिवनी, ओरछा
महाराष्ट्र:
परल, चिंचपोकली, वडाला रोड, माटुंगा, शाहाड, लोणंद, केडगांव, लासलगांव, मुर्तिजापुर जंक्शन, देवलाली, धुले, सावदा, चांदा फोर्ट, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी जंक्शन, आमगांव
पुडुचेरी:
माहे
राजस्थान:
फतेहपुर शेखावाटी, राजगढ़, गोविंदगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, मांडावर महुवा रोड, बूंदी, मंडलगढ़
तमिलनाडु:
समालपट्टी, तिरुवन्नामलाई, चिदंबरम, वृध्दाचलम जंक्शन, मानारगुडी, पोलूर, श्रीरंगम, कुलित्तुरई, सेंट थॉमस माउंट
तेलंगाना:
बेगमपेट, करीमनगर, वारंगल
उत्तर प्रदेश:
बिजनौर, सहारनपुर जंक्शन, इदगाह आगरा जंक्शन, गोवर्धन, फतेहाबाद, करछना, गोविंदपुरी, पोखरायां, इज्जतनगर, बरेली सिटी, हाथरस सिटी, उज्जानी, सिद्धार्थ नगर, स्वामीनारायण छपिया, मैलानी जंक्शन, गोला गोकर्णनाथ, रामघाट हॉल्ट, सुरैमनपुर, बलरामपुर
पश्चिम बंगाल:
पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा, जॉयचंडी पहाड़
नए स्टेशनों पर यात्रियों को अब और ज्यादा साफ-सुथरे वेटिंग एरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, फूड कोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, बेहतर टिकट काउंटर और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं मिलेंगी। कई स्टेशन पर हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) का भी इस्तेमाल किया गया है।