किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चलते दिल्ली में किले में तब्दील हो गयी है और राजधानी से बाहर निकलना या अंदर आना किसी जद्दोजहद से कम नहीं रह गया है। नोएडा-गुरुग्राम जाने वाले लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर भारी जाम को देखते हुए लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं जिससे मेट्रो स्टेशनों पर भी भीड़ बढ़ गई है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत कई और मांगों के लिए पंजाब से किसान दिल्ली में फिर से आंदोलन करने जा रहे हैं। किसानों ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे।
दिल्ली में अगले महीने तक के लिए लागू हुई धारा 144
दिल्ली पुलिस ने सामाजिक अशांति पैदा होने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने (12 मार्च) के लिए आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 (section 144) लागू हो जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सभा करने, जुलूस या रैलियां निकालने और लोगों को लाने-ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली पुलिस कमिशनर संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के जरिए किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने और सड़कों एवं मार्गों को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश 12 फरवरी से 12 मार्च तक लागू रहेगा।
दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के लिए बंद
दिल्ली का लाल किला भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए।
हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं।
इन आठ मेट्रो स्टेशन के गेट किये गए बंद
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन – राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है।
(भाषा के इनपुट के साथ)