facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

दुधारू गाय ने धरा कामधेनु रूप

Last Updated- December 05, 2022 | 4:21 PM IST


दुधारू गाय ने धरा कामधेनु रूप
कुली हो, आम या खास या उद्योगपति, रेल बजट ने की सबकी मुराद पूरी
-रिकॉर्ड 25 हजार करोड़ का सरप्लस


संसद से संसद तक चली बजट एक्सप्रेस
हर स्टेशन पर खड़े मुसाफिरों को मिली बर्थ


बीमार…दुधारू…अब कामधेनु !
-लाभांश पूर्व 25 हजार करोड़ रुपए का सरप्लस का नया रिकॉर्ड
-परिचालन अनुपात सुधरकर 76 प्रतिशत
-फंड बैलेंस 13,665 रुपए बढ़कर 20,483 करोड़ हुआ
– 14 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व
-शुध्द राजस्व 18,416 करोड़ और लाभांश देने के बाद शुध्द सरप्लस 13,534 करोड़ रुपए
-233 मिलियन टन की अतिरिक्त लोडिंग
– 3000 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े
-2000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई की
– 750 करोड़ रुपए साधारण संचालन व्यय और 500 करोड़ रुपए पेंशन फंड के रूप में सुरक्षित
– इस वर्ष 790 मिलियन टन लोडिंग की संभावना
-कई देशों से रेलवे को सप्लाई के ऑर्डर
– इरकॉन को मलेशिया में रेल लाइन निर्माण के लिए अब तक की सबसे बड़ी परियोजना


चक दे लालू 
 आज रेलवे का वित्तीय कायाकल्प हो गया है। उजड़ा चमन जो छोड़ गए थे, हमारे दोस्त अब बात कर रहे हैं, वो फसले बहार की। हमने न केवल ख्वाब बेचे हैं बल्कि उन्हें साकार किया है। हमने रेलवे को दीवालियापन की स्थिति से उबारकर देश के सबसे सस्ते सफल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में जनता को उपलब्ध कराया है। गोल पर गोल दाग रहे हैं, हम हर मैच में। देश का बच्चा बच्चा बोले, चक दे रेलवे।


उद्योग नगर स्टेशन
– डीजल-पेट्रोल मालभाडे में पांच प्रतिशत और फ्लाई ऐश के मालभाडे में 14 प्रतिशत की कमी
– मालगाडी के भाडे में 14 प्रतिशत की कटौती
-माल ढुलाई नेटवर्क का विस्तृत अध्ययन कर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया
– लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए अगले सात साल में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा
-सीमेंट उद्योग से माल ढुलाई का महत्वाकांक्षी लक्ष्य
– टर्मिनलों की क्षमता बढ़ाने के लिए 50 से अधिक टर्मिनलों का विस्तार
– 40 कंटेनर डिपो का और निर्माण किया जाएगा
 -लुधियाना से कोलकाता तक पूर्वी फ्रेट कॉरिडोर और पश्चिमी कॉरिडोर को स्वीकृति
-मालगाडियों का पे लोड बढ़ाया जाएगा। वैगन की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाई गई
– 2008 09 में 5000 ओपेन मालगाड़ियों को स्टेनलेस स्टील बॉडी वाला बनाकर उनकी क्षमता बढ़ेगी
– नई वैगन लीजिंग नीति तैयार
-बल्क हैंडलिंग टर्मिनल निर्माण की नई नीति, सीमेंट, फ्लाई, ऐश और खाद की ढुलाई इनके जरिए होगी
-टर्मिनल निजी भूमि पर बनेंगे लेकिन रेलवे की भूमि उपलब्ध होने पर निविदा के जरिए भूमि उपलब्ध होगी
– रोलिंग स्टॉक की ऑनलाइन निगरानी की मास्टर योजना
-पीपीपी नीति से एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया जाएगा



आम जनता स्टेशन
– लंबी दूरी की गाड़ियों में किराए में पांच प्रतिशत की कमी
-एसी किराए में सात से आठ प्रतिशत की कमी
– दस नए गरीब रथ, 53 नई गाड़ियां, 16 गाड़ियों का विस्तार और 18 के फेरों में बढ़ोतरी
-टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतार दो वर्ष में खत्म करेंगे
– टिकट के लिए वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी
– यूटीएस काउंटरों की संख्या बढ़ाकर 15 हजार होगी
-जन साधारण टिकट बुकिंग रेल सेवा का विस्तार सभी जोनल रेलवे में होगा
-मोबाइल फोन से होगी आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग
-मुंबई उपनगरीय सेवा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी से स्मार्ट कार्ड
– विमानों की तरह ओवरनाइट मेल एवं एक्सप्रेस गाड़ियों में डिस्प्ले बोर्ड
– ऑनलाइन आरक्षण सूचना, आरक्षण कार्यालयों में रंगीन डिस्प्ले बोर्ड
– स्टेशनों को गंदगी से बचाने के लिए 4000 करोड़ की लागत से 36 हजार कोचों में डिस्चार्ज फ्री ग्रीन टॉयलेट
-50 बडे स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एक्सेलेटर की व्यवस्था 
– ट्रेनों में रिमोट कंट्रोल वाले डिस्प्ले बोर्ड
– रेलों के गंतव्य पर पहुंचने का समय आरक्षित रेल टिकट पर होंगे
– सेना के अशोक चक्रधारियों को दिए जाने वाले कार्ड पास पर राजधानी एवं शताब्दी ट्रेनों में भी यात्रा की सुविधा
– 448 डी श्रेणी के स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर शेल्टर बनेंगे
– 105 स्टेशन हाई लेवल प्लेटफॉर्म पर फुटओवर ब्रिज बनेंगे
-560 स्टेशनों पर प्लेटफार्मों का विस्तार होगा
-चलती ट्रेन में मिलेगी टेलीविजन, इंटरनेट और फोन की सुविधा
– एडस रोगियों को इलाज के लिए मनोनीत एआरटी केन्द्रों तक यात्रा करने के लिए दूसरे दर्जे के किराए में 50 प्रतिशत छूट



सुरक्षापल्ली स्टेशन
-रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए संगठित सुरक्षा योजना चालू
-मेटल डिटेक्टर और क्लोज सर्किट टीवी की व्यवस्था स्टेशनों पर
– ट्रेनों के डिब्बों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अग्निरोधक प्रणाली लगाने का प्रस्ताव
-मानवरहित सभी व्यस्त क्रासिंग को मानवरहित बनाने का फैसला


रेल विभाग स्टेशन
-नेटवर्क विस्तार, आधुनिकीकरण और ग्राहकों को विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराने के लिए अगले पांच साल में होगा दो लाख 50 हजार करोड़ का निवेश
– रेल नेटवर्क पर ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल होगा
-पलवल रेवाड़ी और लखनऊ-मुगलसराय रूट का दोहरीकरण और विद्युतीकरण
-2007-08 में 15 हजार वैगन के निर्माण की संभावना
-अगले साल 20 हजार वैगन निर्माण की संभावना
– 2008-09 में 250 डीजल और 220 इलेक्ट्रि क लोको इंजन का विकास होगा
– विदेश से प्रौद्योगिकी आयात कर नए एवं आधुनिक डिजाइन के वैगन विकसित होंगे।
-अगले छह महीने में रेलवे का विजन 2025 दस्तावेज तैयार होगा
-रेलवे बोर्ड में बहुविभागीय समूह का गठन किया जाएगा
-इस समूह को कोई भी नागरिक रचनात्मक सुझाव भेज सकेगा
– रेलवे सुरक्षा बल को सभी आधुनिक उपकरण मुहैया होंगे
-केरल में नई रेल कोच फैक्टरी की स्थापना
-82 करोड़ की लागत से जमालपुर कारखाने का आधुनिकीकरण
– वार्षिक योजना के लिए 79 प्रतिशत राशि की व्यवस्था आंतरिक संसाधनों से

कुली-कर्मचारी स्टेशन
-रेलवे में रिक्त पड़े गैंगमैन के पदों पर लाइसेंसधारी कुली नियुक्त होंगे
– चिकित्सा सेवा में सुधार के लिए एक करोड़ रुपए
-दिल्ली स्थित केन्द्रीय अस्पताल बनेगा पूर्णतया वातानुकूलित
– रेलवे सुरक्षा बल में सिपाहियों के 5700 रिक्त पदों और सब इंस्पेक्टर के 993 खाली पदों को भरा जाएगा



दलित-मुस्लिम स्टेशन
-नियुक्तियों में एससी-एसटी की भर्ती निर्धारित कोटा से अधिक
– अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए रेलवे बोर्ड और हर जोनल रेलवे में अल्पसंख्यक इकाई
 -सभी नियुक्ति बोर्ड और परिसंपत्तियो ं में अल्पसंख्यक समुदाय का एक सदस्य होना अनिवार्य
– जिन राज्यों में उर्दू दूसरी भाषा है, वहां रेल सूचनाएं उर्दू में छपवाई जाएंगी



 

First Published - February 26, 2008 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट