अलग हुए परिवारों को मिलाने का सिलसिला 57 साल बाद फिर से चालू होने के बीच श्रीनगर मुजफ्फराबाद सड़क भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पारीय व्यापार के लिए खोली जाएगी।
दोनों शहरों के बीच की बस सेवा कारवां ए अमन शुरू हुए आज तीन साल हो गए। नियंत्रण रेखा के आरपार व्यापार तीन साल में होने लगेगा। वाणिज्य राज्य मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 90 दिन में सीमा के आरपास व्यापार होने लगेगा।
कोई बाधा या लॉजिस्टिक दिक्कत नहीं है। रमेश ने कहा कि जिन उत्पादों का आयात और निर्यात किया जाएगा उनकी पहचान कर ली गई है। बस सेवा ने दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के उपायों को मजबूत किया था , हालांकि व्यापरिक संबंधों को लेकर चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसे अपनी उपलब्धि बताना शुरू कर दिया है।