facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली इस कंपनी को मिली ₹250 करोड़ की फंडिग, जानिए CEO ने क्या कहा

इससे पहले कंपनी को 2023 में Piramal Alternative Funds से फंड मिला था। यह निवेश Performing Credit Fund (PCF) के तहत किया गया था।

Last Updated- February 16, 2025 | 8:50 PM IST
Electric Bus

इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन निर्माता PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसे 250 करोड़ रुपये की रणनीतिक निवेश फंडिंग मिली है। यह फंडिंग इक्विटी शेयरों के वरीय आवंटन (preferential allotment) के माध्यम से एक निवेशक समूह से मिली है। यह कंपनी के लिए दूसरा प्राइवेट इक्विटी फंडिंग राउंड है।

कंपनी के अनुसार, इस निवेश समूह का नेतृत्व Authum Investment & Infrastructure Limited (Authum) कर रहा है, जिसमें Antique Securities और उससे जुड़े HNI परिवारों के कार्यालय (family offices) तथा निखिल कामत समर्थित Gruhas भी शामिल हैं।

PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी ने कहा कि इस नए पूंजी निवेश से कंपनी को अपनी रणनीतिक पहलों को तेज करने में मदद मिलेगी। इनमें नवाचार समाधान (innovative solutions) विकसित करना, उत्पादन क्षमताओं में तकनीकी उन्नति (technological advancements) लाना और परिचालन का विस्तार (scaling of operations) करना शामिल है।

कंपनी के अनुसार, ये उन्नयन भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर में PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी की स्थिति को और मजबूत करेंगे और सतत शहरी गतिशीलता (sustainable urban mobility) में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

2017 में स्थापित हुई थी कंपनी

PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी की दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में स्थित उत्पादन इकाई की वार्षिक क्षमता 2,500 यूनिट है। यहां 7, 9 और 12-मीटर की इलेक्ट्रिक बसें और इलेक्ट्रिक स्कूल बसें बनाई जाती हैं।

कंपनी के पास 3,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का मजबूत ऑर्डर बुक मौजूद है।

PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी के CEO आंचल जैन ने कहा, “यह हमारा दूसरा निजी इक्विटी निवेश (private equity investment) है, जो हमारे हरित गतिशीलता (green mobility) पहलों को आगे बढ़ाने और देश की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली (public transport system) में इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने की प्रक्रिया को तेज करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के प्रगतिशील नीतियों (progressive policies) और दूरदर्शी कार्यक्रमों (visionary programs) के कारण यह बदलाव तेजी से गति पकड़ रहा है।

पहला फंडिंग राउंड 2023 में 

कंपनी ने बताया कि उसे पहला फंडिंग राउंड 2023 में Piramal Alternative Funds से मिला था। यह निवेश Performing Credit Fund (PCF) के तहत किया गया था, जो एक सेक्टर अज्ञेय (sector agnostic) फंड है।

PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी ने बताया कि यह प्रारंभिक वित्तपोषण परिवर्तनीय प्रतिभूतियों (convertible securities) के रूप में हुआ था। इसने कंपनी को मौजूदा विकास पथ (growth path) पर आगे बढ़ने में मदद की।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - February 16, 2025 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट