WhatsApp Chat Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए धांसू अपडेट्स लाता रहता है। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक और नया फीचर ऐप में जोड़ा है जिससे WhatsApp चैट और भी सिक्योर्ड हो जाएगी।
क्या है नया फीचर?
WhatsApp ने लॉक्ड चैट नाम का नया फीचर ऐड किया है, जिससे यूजर्स अपनी प्राइवेट चैट को हाइड कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका फोन इस्तेमाल करता है तो वो आपकी प्राइवेट चैट को नहीं पढ़ सकेगा। बता दें कि WhatsApp पर Disappearing Chats, Archive Chats, Edit Message और Locked Chats जैसे फीचर्स पहले से ही मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया Search By Date फीचर, पुराने मैसेज ढूंढ़ना हुआ आसान
ऐसे करें अपनी चैट को हाइड
अपने स्मार्टफोन पर लॉक्ड चैट फोल्डर को भी इन स्टेप्स के जरिए आसानी से लॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आया सीक्रेट कोड, अब नए तरीके से लॉक कर पाएंगे पर्सनल चैट
चेक करें स्टेप्स
-अपने स्मार्टफोन पर खोलें WhatsApp
-इसके बाद जिस चैट को आप लॉक करना चाहते हैं, उसे कर दीजिए।
-फिर लॉक्ड चैट फोल्डर को ओपन करें।
-इसके बाद, अपने फोन की स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर दिए गए तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें।
-फिर चैट लॉक सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा।
-आपको Secret code के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-फिर अपना कोड सब्मिट करना होगा
-फिर Next बटन पर क्लिक करके कंफर्म करना होगा।
-इसके बाद, आपको Hide locked Chat के ऑप्शन को ऑन करना होगा।
-इसके बाद, फोन की स्क्रीन से लॉक्ड चैट फोल्डर हाइड हो जाएगा।
-लॉक्ड चैट फोल्डर को फिर से ओपन करने के लिए आपको अपने फोन के सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड भरना होगा, जिसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर आपको दिख जाएगा।