facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

RBI Assistant Recruitment 2023:  खुशखबरी! आरबीआई ने 450 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 13 सितंबर से शुरू हो गई है।

Last Updated- September 13, 2023 | 1:06 PM IST
RBI Assistant Recruitment 2023

RBI Assistant Recruitment 2023:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर। आरबीआई ने असिस्टेंट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के अंदर 450 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती (RBI Assistant Recruitment 2023) का नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

जानें आरबीआई असिस्टेंट भर्ती से जुड़ी जानकारी…

RBI Assistant Recruitment 2023: आवेदन की तारीख

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 13 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 4 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Citi India FY23 profit: उपभोक्ता बैंकिंग इकाई बेचने से बढ़ा सिटी इंडिया का नेट प्रॉफिट

RBI Assistant Recruitment 2023: एग्जाम डिटेल्स

आरबीआई असिस्टेंट पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षाओं (प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम) के लिए बैठना होगा। प्रीलीम्स परीक्षा 21 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं, मेन्स परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2023 को होगा। जो उम्मीदवार इन दोनों एग्जाम स्टेज को पास कर लेगा उन्हें  लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा ।

क्या है योग्यता?

आरबीआई असिस्टेंट पद के आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 50 फीसदी वाली शर्त नहीं है, महज पास होना जरूरी। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग के बारे में भी पता होना अनिवार्य है।

क्या है आयु सीमा?

आरबीआई असिस्टेंट पद के आवेदन के लिए उम्मीदवार को 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होना चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 से की जाएगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 सितंबर 1995 से पहले और 01 सितंबर 2003 के बाद न हुआ हो। इसके अलावा, एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आरबीआई असिस्टेंट की सैलरी

जो उम्मीदवार आरबीआई की इस भर्ती में सिलेक्ट होंगे उनको शुरुआती बेसिक वेतन 20,700/- प्रति माह मिलेगा। इसके बाद 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) का वेतनमान रहेगा। एवं डीए, टीए आदि अन्य भत्ते ।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर तक कॉल मनी मार्केट में डिजिटल रुपये की शुरुआत: RBI

आवेदन फीस –

450 रुपये (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) एवं जीएसटी\nएससी, एसटी, दिव्यांग – 50 रुपये एवं जीएसटी।

क्या होगा एग्जाम पैटर्न?

प्रीलिम्स एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे। इन सवालों में अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे । अभ्यर्थियों को एग्जाम को पूरा करने के लिए 135 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में क्वालीफाई होंगे उन्हें LPT देना होगा। एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी। जो उम्मीदवार भाषा दक्षता परीक्षा (स्थानीय भाषा) में पास नहीं हो पाते तो उन्हें डिस्कवालिफाई कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : RBI ने बताया, 7 अक्टूबर तक समाप्त होगा I-CRR नियम

First Published - September 13, 2023 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट