facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सिनेमाघरों को गणतंत्र दिवस पर दर्शक आने की उम्मीद

मल्टीप्लेक्स अक्षय कुमार अभिनीत स्काई फोर्स पर दांव लगा रहे हैं जिसमें देशभक्ति का छौंक है

Last Updated- January 24, 2025 | 11:10 PM IST
Cinemas hope to get footfall on Republic Day सिनेमाघरों को गणतंत्र दिवस पर दर्शक आने की उम्मीद

भारत की मल्टीप्लेक्स चेन को इस बार गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। मल्टीप्लेक्स इस बार अक्षय कुमार अभिनीत स्काई फोर्स पर दांव लगा रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं पर देशभक्ति आधारित ऐक्शन फिल्म है। ऐसी उम्मीद तब जगी है जब पिछले साल हिंदी सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब प्रदर्शन किया है और मल्टीप्लेक्स चेन सिनेमाघरों में अपनी सीटें भरने के लिए संघर्ष करती दिखीं। अब पुष्पा 2: द रूल का उत्साह भी फीका होने लगा है।

पिछले साल इसी वक्त हृतिक रोशन और दीपिका पडुकोणे अभिनीत फाइटर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और ऑर्मैक्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यह 243 करोड़ रुपये की कमाई के साथ साल 2024 की शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। नतीजतन, पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस इंडिया और मुक्ता ए32 सिनेमा जैसी मल्टीप्लेक्स चेन इस साल स्काई फोर्स से भी वैसी ही उम्मीद लगा रही हैं।

मेक्सिको की मूवी थियेटर श्रृंखला की भारतीय इकाई सिनेपोलिस इंडिया के प्रबंध निदेशक देवांग संपत ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘फिल्म उद्योग के लिए गणतंत्र दिवस का सप्ताह आकर्षक रहा है और स्काई फोर्स इसे भुनाने के लिए बेहतरीन स्थिति में है। हमें सप्ताहांत के दौरान 6 लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है और औसतन 60 फीसदी सीटें भरी रहने की आशा है।’ उन्होंने कहा कि खास तौर पर रविवार को 75 प्रतिशत के करीब दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद रहती है, जो अत्यधिक सफल थियेटर प्रदर्शन का प्रतीक है।

भारत की सबसे बड़ी सिनेमा दिखाने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स के बिजनेस प्लानिंग और स्ट्रैटेजी प्रमुख कमल ज्ञानचंदानी ने कहा कि अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित यह ब्लॉकबस्टर फिल्म बड़े पर्दे के लिए ही तैयार की गई है और पीवीआर आईनॉक्स भी पूरी भव्यता के साथ दर्शकों को इसका अनुभव कराने के लिए तैयार है।

ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के दौरान दर्शकों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखने की उम्मीद है, जिसमें आम सप्ताहांत के मुकाबले करीब 20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है। यह फिल्म देखने वाले दर्शकों के बीच मजबूत उत्साह को दर्शाता है।’

मुक्ता ए2 सिनेमा के मुख्य परिचालन अधिकारी सात्विक लेले ने कहा कि उन्हें मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे महानगरों में मजबूत मांग दिख रही है, जहां स्काई फोर्स ने शहरी दर्शकों के साथ तालमेल बिठा लिया है। लेले ने समझाया, ‘इसके अलावा, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में भी बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है, जो दर्शा रही है कि इस फिल्म के प्रति देशभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है।’

सिनेपोलिस इंडिया के लिए महानगरों में मांग में वृद्धि देखी जा रही है। मगर संपत का कहना है कि भोपाल, जयपुर और पटना जैसे मझोले शहरों में भी स्काई फोर्स के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी देखी जा रही है, जो इस फिल्म के हर तरफ लोकप्रिय होने को दर्शाता है।

First Published - January 24, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट