एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी और सेंसेक्स सोमवार को गैप अप के साथ खुले और कारोबारी सत्र के ज्यादातर समय स्थिर बने रहे लेकिन बाजार बंद होने पर मजबूती लेकर ही बंद हुए।
मंगलवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में कंसॉलिडेशन जारी रह सकता है। दोनों ही सूचकांकों की मजबूत शुरुआत इस बात का संकेत है कि निफ्टी वायदा में लांग पोजीशन बन रही है और इंट्राडे में कॉल ऑप्शंस में 4600 और 4700 के भावों पर शार्ट कवरिंग हो रही है।
कारोबारी 4600 के भाव पर पुट की बिकवाली करते देखे गए जिससे साफ है कि निफ्टी का सपोर्ट 4500 से खिसक कर 4600 पर आ रहा है। निफ्टी अगस्त वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 14.7 लाख शेयर जुड़े जबकि वॉल्यूम 245.1 लाख शेयरों का रहा, जिससे साफ है कि लांग पोजीशन बन रही हैं।
स्पॉट की तुलना में प्रीमियम पिछले कुछ दिनों में 30 अंकों से घटकर 13 अंकों पर आ गया है। पिछले छह दिनों में ओपन इंटरेस्ट में 47 लाख शेयरों का इजाफा हुआ है। बैंकिंग के काउंटरों में, खासकर निजी क्षेत्र में कैश सेगमेन्ट में काफी अच्छी खरीदारी देखी गई और वायदा में शार्ट कवरिंग रही।
शार्ट कवरिंग से आईसीआईसीआई बैंक 4.5 फीसदी,एचडीएफसी बैंक 1.7 फीसदी और स्टेट बैंक 4.8 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी को 4700 के स्तर (सेंसेक्स में 15,750)पर तगड़ा रेसिस्टेंस मिलने की उम्मीद है क्योंकि ऑप्शन कारोबारी 4700 और 4800 के भावों पर कॉल की बिकवाली करते देखे गए हैं।
कॉल ऑप्शन की बिकवाली रेसिस्टेंस का संकेत देती है। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक इंट्राडे चार्ट के मोमेंटम के अनुसार बाजार में जरूरत से ज्यादा खरीदारी हो चुकी है और इसलिए इंट्राडे करेक्शन आ सकता है। उनके मुताबिक निफ्टी 4850 के शार्ट टर्म लक्ष्य को पाने से पहले 4580-4640 के बीच कंसॉलिडेट करेगा ।