facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

विदर्भ पावर की दौड़ में आदित्य बिड़ला सबसे आगे, करीब 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है बोलियां

ऋणदाताओं द्वारा कंपनी पर बकाया मूल कर्ज 2,569 करोड़ रुपये है और ब्याज के साथ यह बकाया बढ़कर 3,600 करोड़ रुपये पर है।

Last Updated- July 18, 2023 | 9:56 PM IST
Concorde
इलस्ट्रेशन- बिनय सिन्हा

आदित्य बिड़ला कैपिटल की सहायक इकाई आदित्य बिड़ला ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) भी अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के स्वामित्व वाली दिवालिया कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर (वीआईपीएल) का कर्ज खरीदने की दौड़ में शामिल है।

आदित्य बिड़ला एआरसी के अलावा, रेयर एआरसी, रिलायंस एआरसी एंड ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया (आर्सिल) ने भी ​स्विस चैलेंज फॉर्मूले के तहत अपनी बोलियां सौंपी हैं। पिछले राउंड में, सीएफएम एआरसी ने ऋणदाओं को 1,220 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, जबकि रिलायंस पावर और वार्डे ने 1,260 करोड़ रुपये की संयुक्त पेशकश की थी।

सोमवार को समाप्त स्विस चैलेंज प्रक्रिया के तहत एआरसी द्वारा सौंपी गईं पेशकश की पु​ष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन एक अ​धिकारी ने कहा कि ये बोलियां करीब 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती हैं। हिंदुजा समूह रिलायंस कैपिटल की सफल बोलीदाता के तौर पर उभरा है।

Also read: Nifty 50 का हिस्सा बनेगी अंबानी की Jio फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी, 20 जुलाई से अलॉट होंगे शेयर

आदित्य बिड़ला एआरसी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल संदेश का जवाब नहीं मिला है। यह एआरसी एबीसीएल और अमेरिका की वार्डे पार्टनर्स के बीच संयुक्त उपक्रम है।

विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर कई बैंकों के कंसोर्टियम को ऋण चुकाने में विफल रही थी, जिनमें ऐ​क्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। ऋणदाताओं द्वारा कंपनी पर बकाया मूल कर्ज 2,569 करोड़ रुपये है और ब्याज के साथ यह बकाया बढ़कर 3,600 करोड़ रुपये पर है।

वीआईपीएल नागपुर में 600 मेगावॉट क्षमता के कोयला-आधारित विद्युत संयंत्र का परिचालन करती है। कंपनी के एक ऋणदाता ने जनवरी 2020 में आईबीसी के प्रावधानों के तहत वीआईपीएल कर्ज समाधान के लिए आवेदन किया था। राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (एनसीएलटी) के समक्ष यह मामला अभी भी विचाराधीन है। वीआईपीएल ने कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से बाहर अपने ऋणदाताओं के साथ कर्ज समाधान पर जोर दिया था, लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिल सकी।

Also read: boAt IPO: इस साल नहीं आएगा बोट का IPO, कंपनी के पास है पर्याप्त पूंजी

लेकिन दिवालिया प्रक्रिया से कंपनी का परिचालन प्रभावित हो गया, क्यों​कि बुटीबोरी विद्युत संयंत्र (600 मेगावॉट) की पूरी क्षमता जनवरी 2019 से ही परिचालन में नहीं है। उसके बाद उसे बिजली की बिक्री से होने वाली आय बंद हो गई जिससे कंपनी को कर्ज चुकाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

First Published - July 18, 2023 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट