14 मार्च को, अदाणी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में सभी 7% तक की तेजी के साथ बढ़े। इस तेजी ने समूह के बाजार पूंजीकरण में ₹57,000 करोड़ की वृद्धि की। गौर करने वाली बात है कि बीते रोज अदाणी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
इस दौरान अदाणी की प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
NDTV, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड और अदाणी विल्मर लिमिटेड में 2-3 फीसदी की तेजी आई।
पिछले सेशन में अदाणी समूह को बाजार पूंजीकरण में ₹1,12,785.55 करोड़ का नुकसान हुआ था, लेकिन आज समूह का बाजार मूल्य ₹15.28 लाख करोड़ हो गया, जो 13 मार्च के ₹14,72,009.88 करोड़ से ₹56,615.23 करोड़ ज्यादा है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने ₹17,875.80 करोड़ के साथ ग्रुप एम-कैप में सबसे अधिक इजाफा किया, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज (₹13,281 करोड़), अदाणी एनर्जी एनर्जी सॉल्यूशंस (₹7,468 करोड़) और अदाणी पोर्ट्स (₹6,826 करोड़) ने भी वृद्धि में योगदान दिया।