इंजीनियरिंग कंपनी, आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering IPO) का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 740 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है।
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इस आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ऑफ फोर सेल (OFS) शामिल है।
ये भी पढ़ें-IPO की संख्या पिछले 16 साल में सबसे ज्यादा, सौदों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 2.2 गुना ज्यादा
OFS की बात करें तो इसमें प्रमोटर राकेश चोपदार द्वारा 170 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री, पीरामल स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट अपॉर्चुनिटीज फंड द्वारा 280 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और डीएमआई फाइनेंस द्वारा 50 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
कंपनी ने शुक्रवार को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया, जिसके अनुसार फ्रेश इश्यू से जो आय होगी उसका इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज के भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Karnika Industries IPO: ओपन हुआ कपड़ा बनाने वाली कंपनी का आईपीओ,निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल
आजाद इंजीनियरिंग अपने क्वालिफाइड प्रोडक्ट लाइन्स के प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स में से एक है जो एयरोस्पेस और डिफेस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में ग्लोबल ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) की सप्लाई करती है। आजाद इंजीनियरिंग के ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं। कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 124 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023 में 251.7 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें कंपाउंडएनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 27 फीसदी है।