हमने इस हफ्ते टेक्निकल कमजोरी और जरूरत से ज्यादा खरीदारी हो जाने की वजह से बाजार में तगड़े करेक्शन की आशंका जताई थी।
निफ्टी इस हफ्ते एफआईआई के शार्ट पोजीजन लेने से 5298 के स्तर से गिरकर यानी 300 अंकों की गिरावट के साथ 4982 अंकों पर आ गया है जो 5000 के सपोर्ट लेवल से नीचे है।
निफ्टी वायदा में हफ्ते दर हफ्ते का ओपन इंटरेस्ट 41.5 लाख शेयरों से बढ़कर 343.5 लाख शेयरों का हो गया है और मई वायदा भी 18 अंकों के प्रीमियम से गिरकर अब तीन अंकों के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। इससे साफ है कि मंदड़िए वापस हरकत में आ गए हैं और ऊंचे स्तरों पर शार्ट पोजीशन ले रहे हैं।
इस हफ्ते के पहले चार सत्रों में एफआईआई 73,926 इंडेक्स फ्यूचर सौदों (36.9 लाख शेयर)के शुध्द बिकवाल रहे हैं, जबकि इस दौरान वो 32,413 वायदा सौदों के शुध्द खरीदार रहे हैं। इससे साफ है कि इन विदेशी निवेशकों ने निफ्टी वायदा में शार्ट पोजीशन ले ली है और इंडेक्स ऑप्शंस की खरीदारी कर इसकी हेजिंग कर रहे हैं।
एम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ का मानना है कि आने वाले समय में और करेक्शन देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते इंट्रा डे सूचकों से बिकवाली के ही संकेत मिलते रहे हैं। और ये संकेत अभी बरकरार हैं यानी और फिसल सकता है बाजार।
अगले हफ्ते के लिए एनालिस्टों का कहना है कि निफ्टी में बिकवाली का दबाव बढ सकता है और यह 4940 पर आ सकता है। इस स्तर पर तगड़ा सपोर्ट है और इस स्तर के नीचे जाने पर निफ्टी और गिरावट लेकर 4800 के स्तर पर जा सकता है। और अगर यह 4940 से ऊपर रहा तो निफ्टी 4940-5200 के दायरे में रह सकता है।