facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

दिग्गज Bank Stock दौड़ने को तैयार, Motilal Oswal समेत 4 ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, ₹2100 तक अपसाइड के टारगेट

कोटक महिंद्रा बैंक ने Q3FY25 में दमदार प्रदर्शन दिखाया, ब्रोकरेज फर्म्स ने मुनाफे और एसेट क्वालिटी में सुधार को देखते हुए 'BUY' रेटिंग दी। टारगेट प्राइस INR 2100 तक जाने का अन

Last Updated- January 22, 2025 | 9:25 PM IST
Bank Stock

कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) ने FY25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसने ब्रोकरेज फर्म्स और निवेशकों का ध्यान खींचा है। बैंक ने 10% की सालाना ग्रोथ के साथ INR 33 अरब का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंसोलिडेटेड लेवल पर मुनाफा INR 47 अरब तक पहुंच गया। इस दमदार प्रदर्शन ने ब्रोकरेज फर्म्स को उत्साहित कर दिया है, और लगभग सभी बड़ी फर्म्स ने इसे खरीदने की सिफारिश की है।

क्या खास है कोटक के नतीजों में?

बैंक का कुल राजस्व 11% बढ़कर INR 98.2 अरब तक पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय (NII) में 10% की बढ़त हुई और यह INR 71.9 अरब रही। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) भी बेहतर होकर 4.93% पर पहुंच गया।

संपत्ति की गुणवत्ता भी शानदार रही। GNPA 1.5% पर स्थिर रहा, जबकि NNPA घटकर 0.41% रह गया। साथ ही, प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) बढ़कर 73.2% हो गया। अग्रिम (Advances) और जमा (Deposits) में क्रमश: 15.1% और 15.9% की ग्रोथ देखी गई।

ब्रोकरेज फर्म्स क्या कहती हैं?

मोतीलाल ओसवाल: भविष्य उज्ज्वल है

मोतीलाल ओसवाल ने कोटक के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। CASA में थोड़ी गिरावट के बावजूद, बैंक ने लोन और डिपॉजिट में मजबूती दिखाई। उन्होंने टारगेट प्राइस INR 2,100 तय करते हुए इसे खरीदने की सिफारिश की है। आज बाजार बंद के साथ कोटक का शेयर 1893.60 पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से यह लॉन्ग टर्म में 11% का रिटर्न दे सकता है।

नुवामा: ग्रोथ और स्थिरता का मेल

नुवामा ने कोटक को ‘सेफ हैवन’ बताते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। उनका कहना है कि बैंक ने मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर एसेट क्वालिटी के दम पर खुद को मुश्किल हालात में भी स्थिर रखा है। उनका टारगेट प्राइस INR 2,040 है। आज बाजार बंद के साथ कोटक का शेयर 1893.60 पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से यह लॉन्ग टर्म में 8% का रिटर्न दे सकता है।

एंटीक ब्रोकरेज: डिजिटल बढ़त का फायदा

एंटीक ब्रोकरेज का मानना है कि डिजिटल रणनीतियां और कार्ड प्रतिबंध का हटना बैंक की ग्रोथ को तेज करेंगे। उन्होंने टारगेट प्राइस INR 2,050 रखा है। आज बाजार बंद के साथ कोटक का शेयर 1893.60 पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से यह लॉन्ग टर्म में 8% का रिटर्न दे सकता है।

सेंट्रम ब्रोकरेज: भरोसे का नाम

सेंट्रम ब्रोकरेज ने बैंक की स्थिरता और मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि कोटक अपनी ग्रोथ को लेकर सही रास्ते पर है। उन्होंने भी टारगेट प्राइस INR 2,100 तय किया है। आज बाजार बंद के साथ कोटक का शेयर 1893.60 पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से यह लॉन्ग टर्म में 11% का रिटर्न दे सकता है।

निवेशकों के लिए क्या संकेत हैं?

कोटक महिंद्रा बैंक ने हर मोर्चे पर मजबूती दिखाई है। चाहे बात राजस्व की हो, मुनाफे की हो, या संपत्ति की गुणवत्ता की, हर जगह यह बैंक आगे रहा है। ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह खरीदने का सही समय है, क्योंकि कोटक आने वाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

 

UL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला

HUL Q3: बड़ी खबर! ब्यूटी ब्रांड Minimalist के अधिग्रहण को मिली कंपनी बोर्ड की मंजूरी; पढ़े, आगे क्या होगा…

 

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

First Published - January 21, 2025 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट