Blue Jet Healthcare IPO: दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO आज यानी 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास 27 अक्टूबर तक इस IPO में पैसा लगाने का मौका है।
कंपनी ने कहा कि यह निर्गम प्रवर्तकों- अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा एवं शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा। IPO के पूरी तरह OFS पर आधारित होने के कारण इससे होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 329 से 346 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है और सार्वजनिक निर्गम BSE और NSE पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है। इस बीच, ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर पहले ही ग्रे मार्केट में अपनी शुरुआत कर चुके हैं। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर आज ग्रे मार्केट में 85 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
Also read: बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच IPO आवेदनों में तेजी
1- Blue Jet Healthcare IPO GMP: बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर आज ग्रे मार्केट में 85 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
2- Blue Jet Healthcare IPO date: ब्लू जेट हेल्थकेयर के IPO में निवेशक 25 से 27 अक्टूबर 2023, तक निवेश कर सकते है।
3- Blue Jet Healthcare IPO price: कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 329 से 346 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
4- Blue Jet Healthcare IPO size: कंपनी की इस IPO के माध्यम से 840,27 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यह IPO पूरी तरह से शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा।
Also read: बॉन्ड प्रतिफल में नरमी के बीच विदेशी मुद्रा मजबूत
5- Blue Jet Healthcare IPO lot size: एक बोलीदाता इस इश्यू के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और इश्यू के एक लॉट में 43 शेयर शामिल होंगे।
6- Blue Jet Healthcare IPO allotment date: ब्लू जेट 1 नवंबर तक सफल निवेशकों को आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट कर सकता है। वहीं, इक्विटी शेयर 3 नवंबर तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे।
7- Blue Jet Healthcare IPO registrar: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस IPO का ऑफिशियल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
8- Blue Jet Healthcare IPO listing: ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO BSE और NSE पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है।
9- Blue Jet Healthcare IPO listing date: इक्विटी शेयरों में ट्रेडिंग BSE और NSE पर 6 नवंबर से शुरू हो सकती है।
मुंबई स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर नवोन्मेषी दवा कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक दवा कंपनियों के लिए विशिष्ट उत्पाद पेश करती है। पिछले पांच दशकों में कंपनी ने 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं।