शेयर बाजार गुरुवार को वापस पटरी पर आया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती और सुस्ताती तेल की कीमतों की आड़ में बाजार पांच सौ अंकों से ज्यादा चढ़ गया। इस तेजी ने पिछले चार सत्रों से चली आ रही गिरावट के दौर को भी ब्रेक लगाया है।
ज्यादातर सेक्टरों में तेजी का आलम रहा और ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टर ज्यादा ही उत्साहित दिखे। मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। नतीजतन, सेंसेक्स 13 हजार के पार गया और निफ्टी भी 3900 से काफी ऊपर निकल गया।
सुबह सेंसेक्स 334 अंकों की तेजी लेकर 12,910 अंकों पर खुला। इसके बाद कुछ नरमी दिखी लेकिन खरादीरों का समर्थन मिलते ही फिर रैली आ गई और कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 536 अंक चढ़कर 13,112 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 130 अंक की तेजी लेकर 3947 अंकों पर बंद हुआ। बाजार मे कुल 2689 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1529 शेयर तेज हुए, 1088 गिरे और 72 में कोई बदलाव नहीं आया।
बुधवार को जो सेक्टर सबसे ज्यादा पिटे थे यानी रियलिटी और बैंकिंग, वे ही गुरुवार को सबसे ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी 9.8 फीसदी की छलांग लगाकर 1889 रुपए पर जा पहुंचा जबकि मारुति भी साढ़े नौ फीसदी की तेजी के साथ 600 रुपए पर आ गया। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 9 फीसदी चढ़कर 149 पर, डीएलएफ साढ़े आठ फीसदी के उछाल से 427 पर जा पहुंचा।
स्टेट बैंक 7.8 फीसदी की मजबूती से 1227 पर, एल ऐंड टी 7.5 फीसदी चढ़कर 2440 पर, टीसीएस 7 फीसदी चढ़कर 779 पर, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक 6-6 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 551 और 958 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा रिलायंस इंफ्रा., बीएचईएल, सत्यम, एसीसी, रिलायंस कम्यु., ओएनजीसी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और टाटा मोटर्स भी चार से साढ़े पांच फीसदी तक चढ़े। गिरने वाले शेयरों में रैनबैक्सी 4 फीसदी कमजोर होकर 452 पर और टाटा स्टील 3 फीसदी गिरकर 607 रुपए पर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें रैनबैक्सी में सबसे ज्यादा 316.55 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम के मामले में रिलायंस पेट्रोलियम में सबसे ज्यादा 1.92 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 1.56 करोड़, आईएफसीआई में 1.45 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।