facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Digital stocks: ई-कॉमर्स की बूम से चमकेंगे ये डिजिटल शेयर, 7 में से तो 2 को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक

ई-कॉमर्स डिमांड बढ़ने और क्विक कॉमर्स में मार्केट शेयर मजबूत होने से ब्रोकरेज को इन कंपनियों में तेज़ी की उम्मीद है।

Last Updated- July 07, 2025 | 12:25 PM IST
Stock Market

ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से जून 2025 के बीच ऑनलाइन डिलीवरी और ई-कॉमर्स कंपनियों की हालत थोड़ी सुधरती दिखी है। इस दौरान ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट कम हुआ, यानी कंपनियां अब भारी छूट के बिना भी काम चला पा रही हैं। विज्ञापन पर खर्च भी पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है, और नए स्टोर खोलने की रफ्तार भी धीमी पड़ी है।

रिपोर्ट बताती है कि Blinkit और Instamart जैसी ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनियों ने इस तिमाही में अच्छी ग्रोथ की है और बाकी सेक्टर के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ी हैं। Swiggy ने भी फूड डिलीवरी में अपनी हिस्सेदारी थोड़ी बढ़ाई है। साथ ही, ई-कॉमर्स सेक्टर की डिलीवरी भी अब फिर से तेज़ होने लगी है, जो पिछले साल काफी धीमी हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि Delhivery को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। इस तिमाही के लिए Eternal और Delhivery ब्रोकरेज की पसंदीदा कंपनियां हैं, और Swiggy को लेकर भी उनका नजरिया पॉजिटिव है।

Blinkit और Instamart ने बढ़ाया बाजार में हिस्सा

रिपोर्ट में बताया गया है कि Blinkit की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में इस तिमाही में 25.6% की बढ़त हुई है, जबकि Instamart की GOV 22.6% बढ़ी। इसका मतलब है कि दोनों कंपनियों ने बाकी मार्केट की तुलना में ज्यादा तेजी से ग्रोथ की है और बाजार में हिस्सेदारी (market share) बढ़ाई है। हालांकि, दोनों को अभी भी नुकसान हो रहा है – Blinkit को ₹1,500 करोड़ और Instamart को ₹9,100 करोड़ का – लेकिन यह घाटा पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ा कम है। Blinkit का EBITDA माइनस में होते हुए भी 0.7% बेहतर हुआ है और Instamart का 2.2%।

यह भी पढ़ें: ZEEL, Sun TV और PVR Inox पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, 57% तक मुनाफे की उम्मीद

Zomato की आमदनी और मुनाफे में तेज उछाल

Zomato की फूड डिलीवरी GOV में इस तिमाही 10.8% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो सालाना आधार पर 17% ज्यादा है। Blinkit के साथ-साथ इसका Hyperpure बिज़नेस – जो रेस्त्रां और दुकानों को सप्लाई करता है – भी अच्छा कर रहा है। Hyperpure की आमदनी में सालाना 64% की बढ़त देखी गई। Zomato का कुल ऑपरेटिंग मुनाफा (adjusted EBITDA) इस तिमाही ₹201 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से भी बेहतर है। कंपनी को कुल मिलाकर ₹27.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।

Swiggy को ग्रोथ मिली, लेकिन घाटा अभी भी ज्यादा

Swiggy की फूड डिलीवरी सर्विस ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू यानी GOV इस तिमाही 9.8% बढ़ा और इस हिस्से से कंपनी ने ₹220 करोड़ का ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) कमाया। इसका मतलब है कि Swiggy को खाने की डिलीवरी से अब मुनाफा होने लगा है।

लेकिन दूसरी तरफ, उसका ग्रॉसरी डिलीवरी बिजनेस Instamart अब भी भारी नुकसान में है। ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, Instamart को Q1FY26 में करीब ₹9,100 करोड़ का घाटा हुआ। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में Instamart का नुकसान कुछ कम हुआ है, जिससे कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन में थोड़ी सुधर दिखाई दी है।

Delhivery को ई-कॉम ऑर्डर से फायदा

ई-कॉमर्स की मांग बढ़ने से Delhivery को सबसे बड़ा फायदा हुआ है। इस तिमाही कंपनी ने अपने एक्सप्रेस पार्सल वॉल्यूम में 15.8% की तिमाही बढ़त दर्ज की है। साथ ही, कुल आमदनी में 8.8% की बढ़त और EBITDA में 96% की सालाना बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी को ₹59.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे घाटा हो रहा था।

Info Edge और IndiaMART का स्थिर प्रदर्शन

Info Edge – जो Naukri.com जैसी साइट चलाती है – की आमदनी में इस तिमाही 8.7% और मुनाफे में करीब 19% की बढ़त देखी गई। IndiaMART ने भी 11% सालाना बढ़त दर्ज की, हालांकि मुनाफा थोड़ा घटा है क्योंकि कंपनी ने मार्केटिंग खर्च बढ़ाया। फिर भी इन कंपनियों का प्रदर्शन स्थिर रहा है।

Nykaa का ब्यूटी बिजनेस मजबूत, फैशन सेगमेंट भी बढ़ा

Nykaa के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री में 24% की सालाना बढ़त और फैशन प्रोडक्ट्स में 16% की बढ़त देखी गई। कंपनी का EBITDA 47% बढ़कर ₹140 करोड़ हुआ है और मुनाफा ₹30 करोड़ तक पहुंचा है। पहले जहां कंपनी छोटे मुनाफे पर चल रही थी, अब उसकी स्थिति बेहतर दिख रही है।

Nazara को अधिग्रहण का फायदा, Matrimony की हालत कमजोर

गेमिंग कंपनी Nazara की आमदनी इस तिमाही 107% बढ़ी है, जो उसके हाल के अधिग्रहणों की वजह से है। हालांकि उसका मुनाफा पिछली तिमाही से करीब 9% और पिछले साल से 36% घट गया। दूसरी तरफ Matrimony.com की आमदनी और मुनाफा दोनों में गिरावट देखी गई – मुनाफा करीब 49% घट गया।

डिजिटल कंपनियों के अच्छे दिन लौटते दिख रहे हैं

ICICI सिक्योरिटीज़ की इस रिपोर्ट से साफ है कि Zomato, Swiggy, Delhivery, Nykaa जैसी डिजिटल कंपनियों ने Q1FY26 में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ कंपनियां जैसे Blinkit और Instamart अब भी घाटे में हैं, लेकिन उनका घाटा घट रहा है और ग्रोथ तेज़ हो रही है। आने वाले महीनों में अगर ये ग्रोथ बनी रही, तो कई कंपनियां मजबूत मुनाफे में लौट सकती हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 7, 2025 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट