facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

58% तक अपसाइड के लिए खरीदें ये 10 Auto Stocks! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

ब्रोकरेज ने मारुति, महिंद्रा, बजाज और टीवीएस पर ‘Buy’ रेटिंग दी

Last Updated- April 21, 2025 | 7:13 PM IST
Share Market

भारत के ऑटो सेक्टर ने FY24 में देश की GDP में 7.1% और कुल निर्यात में 4.7% का योगदान दिया। अब अमेरिका की ओर से 25% टैरिफ दोबारा लागू करने का फैसला सामने आया है, लेकिन इसका सीधा असर भारतीय कंपनियों पर बेहद कम होगा। कारण यह है कि भारतीय ऑटो कंपनियों ने अमेरिका को सिर्फ 89 लाख डॉलर की पूरी बनी गाड़ियां भेजी थीं, जो कुल कार निर्यात का सिर्फ 0.13% हिस्सा है। फिर भी अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका चिंता बढ़ा रही है। अगर तनाव और बढ़ा तो चीन सस्ते स्टील और एल्युमिनियम की भरमार भारत जैसे बाजारों में कर सकता है, जैसा 2019 में हुआ था। इसी खतरे को देखते हुए भारत में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने कुछ स्टील इंपोर्ट्स पर 12% का प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है।

Q4FY25 में दिख सकती है ग्रोथ, लेकिन कुछ सेगमेंट दबाव में

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथी तिमाही यानी Q4FY25 में भारत की प्रमुख ऑटो कंपनियों के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13.4% बढ़त की उम्मीद है। इसका कारण नए मॉडल्स की लॉन्चिंग और प्रीमियम गाड़ियों की बढ़ती मांग है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM) 29.2% की सालाना ग्रोथ के साथ सबसे आगे रहने की संभावना है, इसके बाद Eicher Motors (EIM) में 21.4% और TVS Motors (TVSL) में 14% ग्रोथ की उम्मीद है।

वहीं, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में चुनौती बरकरार है, जहां अशोक लेलैंड (AL) से सिर्फ 8.4% की बढ़त की उम्मीद जताई गई है।

एक्सपोर्ट मार्केट में घट सकती है डिमांड, लागत पर भी असर संभव

हालांकि अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर कम है, लेकिन US, EU और चीन जैसे बड़े बाजारों में डिमांड सुस्त पड़ने का खतरा है। इससे इंटरनेशनल कारोबार करने वाली कंपनियों पर मार्जिन और वॉल्यूम का दबाव आ सकता है। वहीं कच्चे माल यानी स्टील और एल्युमिनियम के दामों को लेकर स्थिति मिली-जुली है। अगर चीन ने स्टील डंपिंग शुरू की, तो भारतीय कंपनियों के इनपुट कॉस्ट में थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन अगर वैश्विक बाजार में जवाबी कदम उठे या सप्लाई चेन में रुकावट आई, तो दाम फिर चढ़ सकते हैं।

प्रीमियम गाड़ियों की मांग बनी रही, मार्जिन पर असर Q1FY26 में दिखेगा

ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार Q4FY25 में कंपनियों की रेवेन्यू, ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) में क्रमश: 13.4%, 13.3% और 13.1% की बढ़त हो सकती है। तिमाही के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी का असर सीमित रहा, लेकिन Q1 से मार्जिन पर असर दिख सकता है। इस तिमाही में ग्रोथ का मुख्य कारण नए मॉडल और प्रीमियम गाड़ियों की मांग है। मार्जिन की बात करें तो TVS Motors के मार्जिन में 46 बेसिस पॉइंट और Mahindra के मार्जिन में 132 बेसिस पॉइंट की सालाना बढ़त की उम्मीद है। वहीं Eicher और Ashok Leyland के मार्जिन में गिरावट की आशंका है।

कंपनी-दर-कंपनी प्रदर्शन: Passenger, 2-Wheelers और CV में फर्क

Maruti Suzuki से 9.2% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि Mahindra & Mahindra 29.2% की ग्रोथ के साथ PV सेगमेंट में आगे रहेगा। दोपहिया सेगमेंट में Eicher Motors (Royal Enfield) से 21.4% और TVS Motors से 14% की बढ़त की उम्मीद है। वहीं, Bajaj Auto और Hero MotoCorp से हल्की ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट इस बार कमजोर रहेगा, जहां टॉप-3 लिस्टेड कंपनियों में कुल वॉल्यूम 3% घटने का अनुमान है। इसकी वजह है इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में देरी और पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों की खरीद में टालमटोल।

ऑटो पुर्जों की कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद

ऑटो एंसिलरी यानी वाहन पुर्जों से जुड़ी कंपनियों से इस तिमाही में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इनका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.9%, EBITDA में 8.3% और PAT में 4.6% की बढ़त दिखा सकता है। इनमें Lumax Auto (LMAX) से सबसे ज्यादा 22.1% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं Endurance Tech (ENDU) से भी 20% ग्रोथ का अनुमान है।

ऑटो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय, टारगेट प्राइस और संभावित रिटर्न

ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों पर निवेश की सलाह दी गई है। नीचे टॉप स्टॉक्स की मौजूदा कीमत (CMP), टारगेट प्राइस (TP), निवेश राय और संभावित रिटर्न (%) दिए गए हैं:

कंपनी का नाम CMP (₹) टारगेट प्राइस (₹) रेटिंग संभावित रिटर्न (%)
Maruti Suzuki (MSIL) 11,665 13,958 Buy +19.65%
Hero MotoCorp (HMCL) 3,772 5,099 Buy +35.18%
TVS Motors (TVSL) 2,671 2,936 Buy +10%
Eicher Motors (EIM) 5,663 5,375 Reduce -5%
Mahindra & Mahindra (MM) 2,675 3,790 Buy +41.66%
Ashok Leyland (AL) 219 260 Buy +18.72%
Uno Minda (UNOMINDA) 871 1,177 Hold +35.16%
Endurance Tech (ENDU) 1,898 1,980 Hold +4.33%
Bajaj Auto (BJAUT) 8,008 9,854 Buy +23.07%
Lumax Industries (LUMX) 2,485 3,260 Buy +31.16%
Lumax Auto (LMAX) 538 851 Buy +58.17%
Fiem Industries (FIEM) 1,410 1,485 Add +5.32%
Gabriel India (GABR) 560 565 Buy +0.89%
MSWIL (MSUMI) 53 71 Buy +33.96%
Suprajit Eng. (SEL) 388 364 Sell -6.18%
Sansera Eng. (SANSERA) 1,126 1,374 Buy +22.01%

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, निवेश की सलाह नहीं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से सलाह लें।

First Published - April 21, 2025 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट