facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

क्या फेड रेट कट के बाद Nifty 26,000 तक पहुंच सकता है? जानें FII और रिटेल निवेशकों के दांव

मंगलवार को निफ्टी के सितंबर फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखी गई, लेकिन ओपन इंटरेस्ट (OI) में 2% की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- September 18, 2024 | 4:18 PM IST
Nifty

मंगलवार को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और रिटेल निवेशक अलग-अलग रणनीति अपनाते नजर आए। जहां एफआईआई ने निफ्टी और बैंक निफ्टी के सितंबर कॉन्ट्रैक्ट्स में तेजी का रुख बनाए रखा, वहीं रिटेल निवेशकों ने ज्यादातर समय मंदी का रुख अपनाया।

मंगलवार को निफ्टी के सितंबर फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखी गई, लेकिन ओपन इंटरेस्ट (OI) में 2% की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी फ्यूचर्स का प्रीमियम 59 अंकों से घटकर 31 अंकों पर आ गया।

निफ्टी पर विशेषज्ञों की राय

एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण ने कहा कि निफ्टी में हालिया तेजी के बावजूद कैंडल फॉर्मेशन में भरोसे की कमी दिख रही है। उन्होंने सलाह दी कि निवेशकों को सतर्क लेकिन सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। ऊपरी स्तर पर 25,500 – 25,600 के बीच निफ्टी के लिए चुनौती हो सकती है, जबकि निचले स्तर पर 25,300 – 25,200 का स्तर सुरक्षा के लिए अहम रहेगा और यहां निवेशक लंबी पोजीशन ले सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर अपडेट

बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में भी 0.1% की मामूली बढ़त देखी गई, जबकि ओपन इंटरेस्ट में 3.7% की गिरावट आई। बैंक निफ्टी का प्रीमियम 107 अंकों पर स्थिर रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी में ओपन इंटरेस्ट की गिरावट को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों की सावधानी के रूप में देखा जा रहा है।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के विश्लेषक ऋषिकेश येदवे के अनुसार, बैंक निफ्टी 51,750 के कप-एंड-हैंडल ब्रेकआउट के ऊपर स्थिर है, जो मजबूती का संकेत है। उन्होंने कहा कि 51,700 – 51,750 का क्षेत्र बैंक निफ्टी के लिए मजबूत समर्थन का काम करेगा, और अगर यह स्तर बना रहता है, तो बैंक निफ्टी 52,800 – 53,000 के स्तर तक जा सकता है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी ऑप्शंस डेटा

निफ्टी के पुट-कॉल रेशियो (PCR) 1 से ऊपर है, जो बाजार में सकारात्मक रुख का संकेत है। सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 26,000 की कॉल में है, जबकि 25,400 से 25,800 की कॉल्स में भी सक्रिय ट्रेडिंग देखी गई। निफ्टी 25,550 के ऊपर ट्रेड करता रहा, तो शॉर्ट-कवरिंग की संभावना बन सकती है।

52,500 और 53,000 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग से बैंक निफ्टी को 52,350 – 52,450 के बीच महत्वपूर्ण प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है, जबकि 52,000 की पुट पर भारी राइटिंग से 52,050 – 51,950 के स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।

एफआईआई और डीआईआई गतिविधियां

मंगलवार को एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स के 6,800 कॉन्ट्रैक्ट्स की खरीदारी की, जिसकी कुल कीमत ₹425.94 करोड़ रही। निफ्टी फ्यूचर्स के 7,550 कॉन्ट्रैक्ट्स खरीदे गए, जबकि बैंक निफ्टी फ्यूचर्स के 400 और मिडकैप निफ्टी फ्यूचर्स के 490 कॉन्ट्रैक्ट्स बेचे गए। ओपन इंटरेस्ट में 1.1% की वृद्धि हुई, जिसमें बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में 7.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

तेजी और मंदी वाले स्टॉक्स

मंगलवार को महा‍नगर गैस (MGL) और हीरो मोटोकॉर्प में तेज खरीदारी देखी गई। इन शेयरों में क्रमशः 4.7% और 3.2% की बढ़त के साथ ओआई में 20% और 8.2% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, गुजरात गैस, अपोलो टायर्स, अशोक लीलैंड, टाटा केमिकल्स और पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट के साथ ओआई में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे इन स्टॉक्स में शॉर्ट पोजीशन बनने के संकेत मिले हैं।

बुधवार को F&O प्रतिबंधित स्टॉक्स

बुधवार को बायोकॉन और PNB को F&O प्रतिबंध सूची में जोड़ा गया है, जबकि बंधन बैंक और चंबल फर्टिलाइजर्स को इस सूची से हटा दिया गया है। बाकी 8 स्टॉक्स वही हैं: आरती इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी, बिरलासॉफ्ट, GNFC, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, LIC हाउसिंग फाइनेंस, और RBL बैंक।

First Published - September 18, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट