facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Buy: आज इन 3 स्टॉक्स में बन सकता है तगड़ा मुनाफा, एनालिस्ट ने बताए TGT, SL

Stocks to Buy: Bonanza की ताज़ा एडवाइजरी रिपोर्ट में Canara Bank, JM Financial और Hindalco में खरीदारी की सलाह दी गई है, तकनीकी संकेत दिखा रहे हैं तेजी के साफ संकेत।

Last Updated- June 25, 2025 | 8:37 AM IST
stocks to buy

तेजी के माहौल में ब्रोकरेज फर्म Bonanza ने तीन दिग्गज शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। फर्म के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में Canara Bank, JM Financial और Hindalco Industries को चुनकर इनमें आगे भी तेजी की उम्मीद जताई है। उन्होंने तीनों शेयरों के लिए स्पेसिफिक टारगेट और स्टॉपलॉस भी सुझाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी स्टॉक्स तकनीकी चार्ट पर मजबूत संकेत दे रहे हैं।

Also Read: Stock Market Today: Gift Nifty से पॉजिटिव संकेत, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

Canara Bank: मजबूत ट्रेंडलाइन से मिला सपोर्ट

Canara Bank (CANBK) इस समय डेली टाइमफ्रेम पर ‘हायर हाई’ फॉर्मेशन में बना हुआ है, जो लगातार मजबूती का संकेत देता है। आज के सेशन में यह स्टॉक रनअवे गैप के साथ खुला और दिन का अंत एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ किया। इससे यह संभावना बनती है कि आने वाले सत्रों में भी इसकी तेजी जारी रह सकती है। टेक्निकली देखा जाए तो स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। साथ ही RSI 50.67 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम को दर्शाता है।

करंट प्राइस (CMP): ₹110.61

टारगेट: ₹117

स्टॉपलॉस: ₹107.20

Also Read: Stocks To Watch Today: आज किन शेयरों में हो सकती है हलचल? HAL, IRCTC, HDFC बैंक समेत ये स्टॉक्स रखें रडार पर

JM Financial: ब्रेकआउट के बाद 7% की उछाल

JM Financial ने हाल के सेशंस में करीब 7% की तेजी दिखाई है और एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है। चार्ट पर इसने एक ‘पोल एंड फ्लैग’ पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो यह दर्शाता है कि रैली अभी और चल सकती है। इसके अलावा, ऑवरली चार्ट पर इसके सारे EMA ऊपर की दिशा में हैं, यानी यह शेयर मजबूत अपट्रेंड में है। RSI में भी मजबूती देखी जा रही है, जिससे यह पुष्टि होती है कि खरीदार फिलहाल हावी हैं।

करंट प्राइस (CMP): ₹150.29

टारगेट: ₹170

स्टॉपलॉस: ₹140.80

Also Read: TVS, SBI Life और L&T Finance में तेजी के संकेत, ब्रोकरेज ने तय किए ₹2,980 तक के टारगेट

Hindalco Industries: ट्रायंगल ब्रेकआउट के बाद बढ़ा भरोसा

Hindalco Industries ने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो दर्शाता है कि इसमें नए सिरे से खरीदारी शुरू हो चुकी है। स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसे एक मजबूत बुलिश ट्रेंड में रखता है। RSI 67.43 पर है और ऊपर की दिशा में है, जो आने वाले समय में और तेजी का संकेत देता है।

करंट प्राइस (CMP): ₹669.40

टारगेट: ₹696

स्टॉपलॉस: ₹655

(नोट: यह लेख बोनांजा के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक कुणाल कांबले की राय के आधार पर लिखा गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं।)

First Published - June 25, 2025 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट