तेजी के माहौल में ब्रोकरेज फर्म Bonanza ने तीन दिग्गज शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। फर्म के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में Canara Bank, JM Financial और Hindalco Industries को चुनकर इनमें आगे भी तेजी की उम्मीद जताई है। उन्होंने तीनों शेयरों के लिए स्पेसिफिक टारगेट और स्टॉपलॉस भी सुझाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी स्टॉक्स तकनीकी चार्ट पर मजबूत संकेत दे रहे हैं।
Also Read: Stock Market Today: Gift Nifty से पॉजिटिव संकेत, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?
Canara Bank (CANBK) इस समय डेली टाइमफ्रेम पर ‘हायर हाई’ फॉर्मेशन में बना हुआ है, जो लगातार मजबूती का संकेत देता है। आज के सेशन में यह स्टॉक रनअवे गैप के साथ खुला और दिन का अंत एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ किया। इससे यह संभावना बनती है कि आने वाले सत्रों में भी इसकी तेजी जारी रह सकती है। टेक्निकली देखा जाए तो स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। साथ ही RSI 50.67 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम को दर्शाता है।
करंट प्राइस (CMP): ₹110.61
टारगेट: ₹117
स्टॉपलॉस: ₹107.20
JM Financial ने हाल के सेशंस में करीब 7% की तेजी दिखाई है और एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है। चार्ट पर इसने एक ‘पोल एंड फ्लैग’ पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो यह दर्शाता है कि रैली अभी और चल सकती है। इसके अलावा, ऑवरली चार्ट पर इसके सारे EMA ऊपर की दिशा में हैं, यानी यह शेयर मजबूत अपट्रेंड में है। RSI में भी मजबूती देखी जा रही है, जिससे यह पुष्टि होती है कि खरीदार फिलहाल हावी हैं।
करंट प्राइस (CMP): ₹150.29
टारगेट: ₹170
स्टॉपलॉस: ₹140.80
Also Read: TVS, SBI Life और L&T Finance में तेजी के संकेत, ब्रोकरेज ने तय किए ₹2,980 तक के टारगेट
Hindalco Industries ने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो दर्शाता है कि इसमें नए सिरे से खरीदारी शुरू हो चुकी है। स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसे एक मजबूत बुलिश ट्रेंड में रखता है। RSI 67.43 पर है और ऊपर की दिशा में है, जो आने वाले समय में और तेजी का संकेत देता है।
करंट प्राइस (CMP): ₹669.40
टारगेट: ₹696
स्टॉपलॉस: ₹655
(नोट: यह लेख बोनांजा के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक कुणाल कांबले की राय के आधार पर लिखा गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं।)