पिछले हफ्ते बाजार अच्छी खबरें मिलने से ठीकठाक तेजी के साथ बंद हुआ है, इस दौरान फाइनेंशियल कंपनियों और टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में काफी खरीदारी हुई।
रिजर्व बैंक ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में अहम दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और वित्त मंत्रालय ने भी आईटी कंपनियों का टैक्स हॉलीडे एक साल के लिए बढ़ा कर 31 मार्च 2009 तक के लिए कर दिया है।
पिछले हफ्ते इंडेक्स अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 474 अंक चढ़कर 17600 के स्तर पर पहुंचा। जयप्रकाश एसोसिएट्स 17 फीसदी चढ़कर 287 पर आ गया। रिलायंस एनर्जी, सत्यम, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, डीएलएफ और विप्रो भी 8-12 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं। ग्रासिम को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और ये करीब 11 फीसदी गिरकर 2649 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पिछले चार हफ्तों में ही 14.7 फीसदी चढ़कर यानी 2257 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है। अब सेंसेक्स 18100-18150 का स्तर छू सकता है और इसे 17355-17275-17200 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। निफ्टी भी 200 दिन के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद हुआ।
पिछले हफ्ते यह 117 अंक चढ़कर 5228 अंकों पर बंद हुआ। आखिरी चार कारोबारी सत्रों में यह 12.5 फीसदी चढ़ा है। हालांकि इंडेक्स ने पिछले दिनों में काफी तेजी पाई है लेकिन अब खरीदारी जरूरत से ज्यादा हो चुकी है और प्रॉफिट बुकिंग की संभावना बन रही है। 9 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स 73 फीसदी पर है।