पिछले दो दिन में रीलिस्ट हुई दो कंपनियों के शेयरों में आई बेहताशा तेजी के बाद अब बीएसई ने निवेशकों की सुध लेने की सोची है।
दो पेनी स्टॉक केएनजी इंडस्ट्रीज और सिल्प टेक्नोलॉजीस के स्टॉक्स में आई ताबड़तोड़ तेजी के बाद बीएसई ने शुक्रवार को कहा है कि अगर इसमें कंपनियों का हाथ पाया गया या फिर लगा कि निवेशकों के साथ इस तरह की धोकाधड़ी की हरकत में कही वह भी शामिल थे तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और उन स्टॉक्स में कारोबार को सस्पेंड भी किया जा सकता है।
केएनजी का स्टॉक बुधवार को रीलिस्ट हुआ था और 100 रुपए में रीलिस्ट होने के बाद इसकी कीमत 55 हजार तक पहुंच गई थी। इसी तरह सिल्प टेक्नोलॉजीस रीलिस्ट होने के बाद अस्सी पैसे से चढ़कर आठ सौ रुपए पर पहुंच गया था।
बीएसई ने कहा कि कुछ कंपनियां फंडामेंटली और फाइनेंशियली भले ही सुधर गई हो लेकिन उनके कारोबार में जरूरी नहीं कि उतना सुधार हुआ हो जो उनके स्टॉक्स इतने तेज हो जाएं। लिहाजा निवेशकों को इन कंपनियों की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, खासकर उस ग्रुप के शेयरों में जिनमें वह हैं ।