Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन बिकवाली के दबाव में रहा। कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में इसमें और तेजी आई। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 825 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 264 अंक की गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक, कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल से अधिक होने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 2.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 4.18 प्रतिशत की गिरावट आई।
Also read: बीते वित्त वर्ष में Flipkart का घाटा बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये हुआ
एलटीआईमाइंडट्री, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, यूपीएल, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक, विप्रो, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और एलएंडटी ने शेयर बाजार को नीचे की ओर घसीटा। इन शेयरों में 2-4 प्रतिशत की रेंज में गिरावट देखी गई। इन चार सत्रों में सेंसेक्स 1,925 अंक गिरकर 65,000 अंक से नीचे आ चुका है जबकि निफ्टी लगभग 530 अंक टूट चुका है।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 825.74 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,453.92 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,502.68 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 260.90 अंक यानी 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,281.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,556.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,257.85 तक आया।
Also read: New IPO Listing : Mamaearth की पेरेंट कंपनी इस महीने ला सकती है 1700 करोड़ का आईपीओ
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 2 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। ये दो शेयर बजाज फाइनैंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 28 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। JSW स्टील, टाटा स्टील, TCS, टाटा मोटर्स और विप्रो सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान JSW स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.99 फीसदी गिर गए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। इस बीच, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत चढ़कर 92.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
FIIs
शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 456.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की थी।