Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 10वें दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) में 52 अंकों का इजाफा हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 33 अंकों की तेजी देखी गई। तेल एवं गैस तथा जिंस शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 52.01 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 67,519.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,771.05 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया और नीचे में 67,336.46 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 33.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,103 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,167.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,043.45 तक आया।
Also read: बाजार में IPO की कतार, आएंगे 7,500 करोड़ रुपये के आईपीओ
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। M&M, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा M&M के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.56 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, ITC, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.04 फीसदी तक गिर गए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। थोक महंगाई में लगातार पांचवे माह अगस्त में गिरावट आई है और यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.39 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।