Stock Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार एक दिन पहले की गिरावट से उबरते हुए गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ। वहीं, निवेशक अमेरिकी और घरेलू आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पिछले बंद भाव 72,304.88 के मुकाबले गिरकर 72,220.57 पर खुला और कारोबार के दौरान 72,099.32 के नीचले और 72,730.00 के हाई लेवल तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत या 195.42 अंक की बढ़त लेकर 72,500.30 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.14 फीसदी या 31.65 अंक की वृद्धि के साथ 21,982.80 पर बंद हुआ। निफ़्टी की 32 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 18 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 पिछले 11 सत्रों से 22,000 के स्तर के करीब मजबूत हो रहा है, जो 15 फरवरी से 22,212.70 और 21,910.75 के बीच बंद हुआ है।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.81 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, मारुति, अल्ट्रा टेक, टाइटन, ICICI, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और इन्फ़ोसिस समेत 22 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, Tata Motors 0.73 प्रतिशत फिसल गया। इसके अलावा TCS, ITC, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा के शेयर गिरकर बंद हुए।
बाजार में तेजी की वजह ?
भारतीय शेयर गुरुवार के अधिकांश सेशन में दिशा के लिए संघर्ष करते रहे और बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में वृद्धि के चलते पॉजिटिव नोट में बंद हुए।
निवेशकों को अमेरिकी और डोमेस्टिक आर्थिक आंकड़ों का इन्तजार
निवेशक क्लोजिंग बेल के बाद आने वाली प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रीडिंग का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व के भविष्य में इंटरेस्ट रेट को प्रभावित कर सकता है। यह डेटा फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों में तेज गिरावट के बीच आने वाला है।
इसके अलावा निवेशक भारत की आर्थिक वृद्धि के आंकड़े जारी होने के इन्तजार कर रहे हैं, जो बाज़ार बंद होने के बाद आने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रोथ रेट घटकर 6.6% पर रह सकती है।