Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों और मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 110 अंक मजबूत हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंको की बढ़त दर्ज की।
AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेल, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस जियो के लिए अपनी योजनाओं की रूपरेखा के बारे में बताया। इस बीच, शेयर बाजार में कंपनी के शेयर मुनाफावसूली के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। जहां RIL के शेयर 1.4 फीसदी फिसल गए, वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 0.97 फीसदी गिर गए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 110.09 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 64,996.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,213.45 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,776.92 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 40.25 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,306.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,366.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,249.70 तक आया।
Also read: Jio AirFiber: 19 सितंबर को होगा लॉन्च; जानिए क्या है, कैसे करेगा काम, कितनी मिलेगी इंटरनेट स्पीड
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। L&T, M&M, HDFC बैंक, सन फार्मा और मारुति सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा L&T के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.09 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। रिलायंस, नेस्ले इंडिया, HCL टेक, टाइटन और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.11 फीसदी तक गिर गए ।