Stock Market Today 9 February: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (share bazar) शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ।
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा आईटीसी के शेयरों में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के हाई और 71,200.31 के लॉ लेवल तक झूलने के बाद 0.23% या 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.55 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही सनफार्मा, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी प्रमुख से वृद्धि लेकर बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा 2.40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इन्फोसिस समेत 14 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए।
बाजार में तेजी की वजह ?
बता दें कि इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले ज्यादातर बैंकिंग शेयर आज चढ़कर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी का भी बाजार की सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा।
Jefferies ने आईटीसी का टारगेट प्राइस घटाया
इस बीच, जेफ़रीज़ (Jefferies) ने आईटीसी के स्टॉक को पहले ‘खरीदें’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी घटाकर 430 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले टारगेट प्राइस 520 रुपये से 17.3 प्रतिशत कम है।
कल कैसी थी बाजार की चाल ?
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ था।
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली आईटीसी के शेयरों में फिसलन और आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार गिरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 300 अंक की बढ़त लेकर 72,473.42 पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ देर में गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.00 प्रतिशत या 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.97 प्रतिशत या 212.55 अंक की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।