Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दिन के ज्यादातर समय नुकसान में रहा, लेकिन HDFC बैंक, NTPC, एक्सिस बैंक, ITC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T में अंतिम दौर की खरीदारी से बाजार को हरे निशान पर बंद होने में मदद मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हल्की बढ़त देखी गई।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 72.48 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 30 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.33 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
Also read: Dhanteras Shubh Muhurat 2023: खरीदने जा रहे हैं सोना-चांदी, जान लें क्या है खरीदारी का शुभ मुहूर्त
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,014.06 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,580.95 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 30.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,425.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,451.30 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,329.45 तक आया।
सेंसेक्स शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को नुकसान में रहे थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार FII ने गुरुवार को 1,712.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत बढ़कर 80.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में 12 नवंबर को दीपावली के मौके पर एक घंटे का विशेष मुहुर्त कारोबार होगा। यह सांकेतिक कारोबार शाम 6.0 बजे से 7.15 तक होगा। इसमें 15 मिनट का ‘प्री-मार्केट’ सत्र शामिल है।