भारत में कार्पोरेट प्राइवेट इक्विटी का चलन बढ़ता जा रहा है,और देश के कुछ बड़े कार्पोरेट हाउस इस जरिए लिस्टेड और गैर लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं।
इनमें बिरला, पीरामल और किशोर बियाणी जैसे नाम शामिल हैं। एक ओर जहां प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फंड टेक्नोलॉजी में पैसा लगा रहे हैं वहीं कापोईरेट जगत से जुड़े प्राइवेट इक्विटी के निवेशक निर्माण क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं।
बियानी ने गोल्डमैन सैक्स केपूर्व प्रबंध निदेशक समीर जैन के साथ मिलकर अक्टूबर 2005 में फ्यूचर होल्डिंग्स (एफसीएच) स्थापित किया था। यह होल्डिंग क्षितिज नाम के एक रियल एस्टेट फंड का संचालन करता है,जबकि मॉरीशस स्थित तीन अन्य फंडों को सलाह देने का काम करता है।