स्विट्जरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस ग्रुप ने पाकिस्तान में इक्विटी रिसर्च कारोबार शुरु किया है और अगले साल से वह ब्रोकिंग कारोबार को यहां लांच करने की तैयारी में है ताकि वह पाकिस्तान के शेयर बाजारों में आई तेजी का फायदा उठा सके।
मालूम हो कि पाकिस्तान में साल 2001 के बाद से शेयर बाजार में कुल नौ गुना की वृद्धि हुई है। क्रेडिट सुइस के मुताबिक देश के मजबूत फंडामेंटल्स से विदेशी निवेशकों का पाकिस्तान की ओर आकर्षित होना जारी फिलहाल रहेगा। लिहाजा पाकिस्तान में मौजूद अवसरों को लेकर बैंक खासा उत्साहित है।
लेकिन क्रेडिट सुइस बैंक उस स्थिति में पाकिस्तान में कदम रखा है जब ज्यादातर विदेशी निवेशक दक्षिण एशियाई देशों से निवेश को वापस निकाल रहे हैं। पिछले ग्यारह महीनों के दौरान उन निवेशकों ने पिछले साल के डेढ़ अरब डॉलर के मुकाबले इन देशों के शेयरों पर खर्च करने में कटौतियां की हैं और इस साल 31 मई तक निवेशकों का कुल खर्च घटकर 6 करोड़ 22 लाख डॉलर का रह गया है।
स्विस बैंक ने कारोबार करने के लिए जेपी मार्गन के साथ हाथ मिलाया है जो अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसने पिछले साल फिर से पांच सालों के अंतर पर इक्विटी ब्रोकिंग सेवा शुरू की है। पाकिस्तान के शेयर बाजार की हालत देखी जाए तो पिछले दो महीनों में पाकिस्तानी शेयरों ने 29 फीसदी का गोता लगाया है।