facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

करेंसी वायदा नई शुरुआत को तैयार

Last Updated- December 07, 2022 | 8:45 PM IST

करेंसी वायदा सौदा बाजार एक एक अहम शुरुआत के लिए तैयार है और ऐसे सौदों को निकट भविष्य में क्लेरिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआईएल) की गारंटी प्राप्त होनी है।


इनका औसत प्रतिदिन वॉल्यूम 18 अरब अमेरिकी डॉलर के करीब है। मौजूदा साल में भारत का अग्रगामी सौदा बाजार (फारवर्ड कांट्रेक्ट मार्केट) 3.5 खरब अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। करेंसी फारवर्ड हेंजिंग उपकरण हैं जहां जिनके पास करेंसी एक्सपोजर है,वे करेंसी की खरीदारी या बिकवाली फारवर्ड मार्केट में कर सकते हैं।

लेकिन ये सौदे प्राय: दो पार्टियों के बीच में होते हैं और इस तरह के सौदों में प्रोवाइडर्स प्राय: बैंक ही होते हैं। यह एक आधार और ओवर-द-काउंटर उत्पाद है। मौजूदा समय में इस तरह के सौदों की रिपोर्ट सीसीआईएल को की जाती है, लेकिन इनका ज्यादा खुलाशा नहीं होता है क्योंकि ये दो पार्टियों के बीच में होती हैं।

फारवर्ड सौदों का सेटलमेंट सीसीआईएल द्वारा किया जाता है लेकिन इसमें गारंटी की स्वीकृति जैसी कोई बात नहीं है। सीसीआईएल इस तरह के सौदों को गारंटी देना चाहती है। क्लेरिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन आर.एस.पाटिल ने कहा कि हमनें आरबीआई केपास हमें फारवर्ड डील की गारंटी देने का प्रस्ताव भेजा है।

इसके बाद वे बैंक जो हेजर को ये उत्पाद देते हैं, को इससे फायदा होगा क्योंकि उन्हें कैपिटल एडेक्वेसी को बरकरार रखने के लिए कम प्रावधान बनाने पड़ेंगे। ज्यादातर मामलों में जब बैंक करेंसी फारवर्ड कांट्रैक्ट बेचते हैं,वे साथ ही स्पॉट मार्केट में डील भी कवर करते हैं।

ऐसे सौदे को मिरर इमेज के नाम से जाना जाता है, का सेटलमेंट और गारंटी दी जाती है लेकिन फारवर्ड कान्ट्रेक्ट की गारंटी किसी भी तीसरे संगठन द्वारा नहीं दी जाती है और इसप्रकार बैंकों को फारवर्ड सौदों के लिए संपूर्ण जोखिम वाला वेटेड कैपिटल देना होता है। यदि सीसीआईएल इस तरह के सौदों को गारंटी देती है तो इससे बैंकों का कैपिटल बचेगा। इसका इस्तेमाल दूसरे अन्य कामों के लिए किया जा सकेगा।

यहां एक दूसरा उत्पाद भी है जिसे माइबोर ओआईएस कहते हैं। इसका मतलब है मुंबई इंटरबैंक ऑफर्ड रेट ओवर नाइट स्वैप। इस उत्पाद का इस्तेमाल इंट्रेस्ट रेट जोखिमों की हेजिंग के लिए किया जाता है। ये सौदे भी दो पार्टियों केबीच होते हैं और ये पारदर्शी नहीं होते हैं। इस तरह के सौदों के सेटलमेंट औ गारंटी के लिए इन्हें स्क्रीन आधारित बनाना है।

जेपी मॉर्गेन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी नंद कुमार सुर्ती का कहना है कि यदि इस तरह के सौदों का सेटलमेंट किया जाता है और इनकी गारंटी दी जाती है तो यह एक अच्छा कदम हो सकता है और इससे सौदों के मानकीकरण में मदद मिलेगी।

उनके अनुसार सौदों के सेटलमेंट और उनका गारंटी से बाजार ज्यादा सुरक्षित और आसान होगा जबकि मौजूदा समय में कई मामलों में सेटलमेंट का नेगोसिएशन किया जाता है। उन्होंने स्क्रीन आधारित कारोबार का कई मामलों में पक्ष लिया।

जब करेंसी फारवर्ड या मिबोर ओआईएस का कारोबार या सेटलमेंट किया जाता है तो सीसीआईएल लाभ को एकत्रित भी करेगी और इसे भी निश्चित करेगी कि सौदा बाजार के अनुरूप हो जिससे बाजार ज्यादा सुरक्षित और आसान बने। सीसीआईएल इस पर भी विचार कर रही है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सारी डेटेड सेक्योरिटीज का परीक्षण उसके द्वारा ही किया जाए।

First Published - September 11, 2008 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट