facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IPO में तबाही! हाल ही में लिस्ट हुए 7 शेयर ताश के पत्तों की तरह गिरे, 64% तक नुकसान

IPO के इस करेक्शन में सबसे ज्यादा झटका Concord Enviro Systems और JNK India जैसी कंपनियों को लगा है।

Last Updated- February 24, 2025 | 7:33 PM IST
IPO

शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर हाल ही में लिस्ट हुए IPO पर सबसे ज्यादा दिख रहा है। Concord Enviro Systems, DAM Capital Advisors, Godavari Biorefineries, JNK India, One Mobikwik Systems, Stallion India Fluorochemicals और Unicommerce Esolutions जैसी कंपनियों के शेयर अपने 52-वीक हाई से 47% से 64% तक लुढ़क चुके हैं।

बाजार में गिरावट क्यों आई?

इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली, ट्रंप टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंता, और फेडरल रिजर्व (Fed) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का कमजोर होना – इन सभी कारणों ने बाजार पर दबाव बना दिया है।

Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार का कहना है, अमेरिका में महंगाई के बढ़ते संकेतों से यह संभावना बन रही है कि फेड ब्याज दरों को और ज्यादा समय तक ऊंचा रख सकता है, जिससे अमेरिकी शेयर बाजार पर असर पड़ेगा। अगर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड नीचे आती है, तो FIIs भारत में दोबारा खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।

किन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान?

IPO के इस करेक्शन में सबसे ज्यादा झटका Concord Enviro Systems और JNK India जैसी कंपनियों को लगा है। सोमवार को Concord Enviro Systems का शेयर 7% गिरकर ₹433.15 के नए लो पर पहुंच गया, जो कि इसके 52-वीक हाई ₹859.95 से 50% नीचे है। यही नहीं, यह अपने इश्यू प्राइस ₹701 से 38% गिर चुका है। कंपनी को Q3FY25 में ₹8.56 करोड़ का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹18.58 करोड़ का प्रॉफिट था।

दूसरी ओर, JNK India के शेयर 7% गिरकर ₹320.05 पर पहुंच गए। यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई ₹895.40 से 64% गिर चुका है और अपने इश्यू प्राइस ₹415 से 23% नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मुनाफा 90.5% घटकर सिर्फ ₹2.84 करोड़ रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹29.9 करोड़ था। इसके साथ ही, कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी 19.6% घटकर ₹96.9 करोड़ रह गई है।

क्या कोई IPO बचा?

इस गिरावट के बीच कुछ IPOs बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। One Mobikwik Systems और Unicommerce Esolutions के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जहां Mobikwik 5% और Unicommerce 4% ऊपर है। लेकिन बाकी पांच कंपनियां अभी भी अपने इश्यू प्राइस से 18% से 54% तक नीचे हैं।

बाजार फिलहाल बहुत ही अनिश्चित दौर में है। डॉ. वी. के. विजयकुमार का कहना है कि लार्जकैप शेयर अब सही दाम पर मिल रहे हैं, खासकर फाइनेंशियल सेक्टर में, जहां लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है। हालांकि, पूरे बाजार में कीमतें अभी भी ऊंची हैं, लेकिन फिर भी कुछ अच्छे शेयर चुनने के मौके हैं।

First Published - February 24, 2025 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट