ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर अपनी रिपोर्ट में कंपनी को ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 363 रुपये तय किया है। BSE पर मौजूदा बाजार प्राइस 280.10 रुपये के हिसाब से अगले एक साल में इसमें करीब 29% रिटर्न की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, BEL की ऑर्डर बुक में जबरदस्त तेजी आई है और आने वाले सालों में यह कंपनी मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकती है।
बढ़ते ऑर्डर से मजबूत हुआ BEL का पोर्टफोलियो
नोमुरा की रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में BEL को अब तक 72 अरब रुपये के नए ऑर्डर मिल चुके हैं। इससे पहले नौ महीनों (9MFY25) में कंपनी को 98 अरब रुपये के ऑर्डर मिले थे, जिससे इस वित्त वर्ष में कुल ऑर्डर बुक 170 अरब रुपये तक पहुंच गई है। कंपनी ने 250 अरब रुपये के ऑर्डर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है और वह इस लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर है। BEL फिलहाल कई बड़ी डील्स के फाइनल चरण में है, जिससे आने वाले महीनों में ऑर्डर बुक और मजबूत हो सकती है।
नोमुरा को भरोसा है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच BEL को करीब 850 अरब रुपये के ऑर्डर मिल सकते हैं। इसमें क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) के लिए 250-300 अरब रुपये, मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) और MFSTAR रडार सिस्टम के लिए 150 अरब रुपये और अन्य डिफेंस प्रणालियों के लिए 80-100 अरब रुपये के संभावित ऑर्डर शामिल हैं।
यूरोप की बढ़ती डिफेंस जरूरतों से BEL को मिलेगा फायदा
यूरोप में बदलते भू-राजनीतिक हालात और बढ़ते सुडिफेंस खतरों के कारण डिफेंस बजट में भारी वृद्धि हो रही है, जिससे BEL को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े अवसर मिल सकते हैं। यूरोपीय आयोग ने मार्च 2025 में ReArm Europe Initiative के तहत €800 अरब (करीब 72 लाख करोड़ रुपये) के डिफेंस बजट की घोषणा की है। इसके तहत सैन्य उपकरणों की खरीद, डिफेंस इन्फ्रा के विकास और आधुनिक तकनीकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, €150 अरब (करीब 13.5 लाख करोड़ रुपये) के डिफेंस लोन प्रोग्राम के जरिए यूरोपीय देशों को डिफेंस क्षेत्र में निवेश के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है।
ब्रिटेन और जर्मनी मिलकर 2026 तक एक नया सैटेलाइट लॉन्च सिस्टम विकसित कर रहे हैं, जिससे यूरोप की अमेरिकी अंतरिक्ष तकनीक पर निर्भरता कम होगी। वहीं, पोलैंड ने यूरोपीय संघ से डिफेंस बजट को और बढ़ाने की मांग की है, ताकि सभी सदस्य देश अपने डिफेंस खर्च को संतुलित कर सकें। इटली की कंपनी Leonardo भी 2028 तक 40 नए सैटेलाइट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें से 18 सैन्य उद्देश्यों के लिए होंगे।
BEL के लिए मजबूत वैश्विक विस्तार की संभावना
BEL पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय डिफेंस कंपनियों के साथ साझेदारी कर चुकी है और यूरोप की बढ़ती डिफेंस जरूरतें उसके लिए नए अवसर खोल सकती हैं। कंपनी के पास आधुनिक डिफेंस तकनीक विकसित करने की क्षमता है, जिससे उसे यूरोप और अन्य विदेशी बाजारों में नए ऑर्डर मिल सकते हैं। नोमुरा की रिपोर्ट इस ओर संकेत करती है कि BEL आने वाले वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार करेगी, जिससे इसका राजस्व और मुनाफा दोनों बढ़ेंगे।
इस स्टॉक ने बीते एक साल में 47%, दो साल में 203%, तीन साल में 292% और पांच साल में 1103% रिटर्न दिया है।