facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Demat accounts अक्टूबर में 41 फीसदी बढ़कर 10.4 करोड़ हुए, नए खातों की रफ्तार हुई धीमी

Last Updated- December 10, 2022 | 11:09 AM IST

शेयर बाजारों में मिलने वाले आकर्षक रिर्टन के कारण डीमैट खातों (Demat accounts) की संख्या पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर, 2022 में 41 फीसदी बढ़कर 10.4 करोड़ हो गई। हालांकि बीते कुछ महीनों से ऐसे खातों में क्रमिक वृद्धि (incremental additions) में कमी देखी जा रही है।

Motilal Oswal Financial Services के एक विश्लेषण में पता चला कि अगस्त महीने से ही Demat accounts में वृद्धि लगातार घट रही है। अगस्त में 26 लाख नए खाते जोड़े गए थे जो सितंबर में 20 लाख और अक्टूबर 2022 में महज 18 लाख रह गए। अक्टूबर, 2021 में डीमैट खातों में क्रमिक वृद्धि 36 लाख थी। 

Anand Rathi Shares and Stock Brokers में CEO (Investment Services) रूप भूतरा ने कहा कि नए Demat accounts में कमी आने का प्रमुख कारण इस कैलेंडर वर्ष में वैश्विक कारकों से बाजार में आई अस्थिरता तथा व्यापक बाजारों में तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन रहा है। 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2021 की तुलना में इस वर्ष बाजार में आए आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) की संख्या भी कम रही है और बीते कुछ महीनों में जुड़ने वाले नए Demat accounts की संख्या कम रहने की एक वजह यह भी है। 

Motilal Oswal Financial Services में वरिष्ठ समूह उपाध्यक्ष (Research-Banking & Insurance, Institutional Equities) नितिन अग्रवाल ने कहा रूस और यूक्रेन संघर्ष की वजह से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई इसलिए जनवरी से नए जुड़ने वाले खातों की संख्या कम हुई है। अक्टूबर में नए खातों की संख्या में वृद्धि कम रहने का एक कारण यह भी है कि इस दौरान त्योहार होने से केवल 18 कामकाजी दिवस ही मिले जबकि सितंबर में कामकाजी दिवसों की संख्या 22 ही थी। हालांकि, अक्टूबर, 2022 में Demat accounts  की संख्या बढ़कर 10.4 करोड़ हो गई जो पिछले वर्ष 7.4 करोड़ थी। यह 41 फीसदी की वृद्धि दिखाता है।

First Published - November 20, 2022 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट