भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बार्ड (सेबी)ने वाल्ट डिज्नी कंपनी के डील को रॉनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोमोटेड यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन में अपनी हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से अधिक बढाने पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
सेबी ने यह मंजूरी इस डील पर हस्ताक्षर होने केछह महीने बाद दी है और साथ ही बाजार नियामक ने अमेरिकी स्थिति इस कंपनी द्वारा ओपन ऑफर लाने पर भी अपनी मुहर लगा दी है। द वाल्ट डिज्नी कंपनी के सलाहकार गोल्डमेन सैक्स के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि बाजार नियामक ने इस परिचालन को पिछले सप्ताह अपनी मंजूरी दी है।
कार्यकारी ने कहा कि अगले 10 से 12 दिनों के भीतर हम शेयरधारकों को इस संबंध में नोटिस जारी करेंगे और इसकेअलावा ओपन ऑफर के बारे में इस सप्ताह आवश्यक विज्ञापन जारी किए जाने की संभावना है। इस साल 18 फरवरी को इस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ जिसके तहत द वाल्ट डिज्नी कंपनी जिसकी मौजूदा हिस्सेदारी 14.85 प्रतिशत है, वह 860.79 प्रति शेयर के हिसाब से 93,52,500 इक्विटी शेयर खरीदेगी।
इससे कंपनी की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत हो जाएगी। डिज्नी की सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन कंपनी में 805 करोड रुपये का निवेश की योजना है। सूत्रों केअनुसार अगले चार वर्षों तक ओपन ऑफर के तहत 860.79 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर जारी होनेवाले शेयरों की निविदा के खरीदने पर पहले अस्वीकार करने का अधिकार स्क्रूवाला के पास होगा।
सूत्र ने यह भी कहा कि अगर भारतीय प्रोमोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उस परिस्थिति में दी वाल्ट डिजनी कंपनी की हिस्सेदारी चौथे वर्ष की समाप्ति पर बढ़कर 51 प्रतिशत हो जाएगी। यह समझौता भारतीय प्रोमोटर और डिज्नी प्रत्येक को यूटीवी सॉफ्टवेयर के 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में तीन निदशकों की नियुक्ति का अधिकार देता है।
स्क्रूवाला दो लगातार पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए कंपनी केअध्यक्ष और प्रबंध निदेशक होंगे। इसकेअलावा डिज्नी ने यूटीवी ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग ( यूटीवी की सहायक कंपनी) में अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी और 7,20,000 वारंट्स के लिए 119 करोड रुपये का निवेश किया है। युजीबीएल के पास वारंट को इक्विटी को वारंट में परिवर्तित करने का अधिकार होगा।