facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Dividend Stocks: हर शेयर पर 11 रुपये तक के डिविडेंड के लिए रहें तैयार, अगले हफ्ते 7 कंपनियां होंगी एक्स-डेट पर

अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने होंगे।

Last Updated- January 17, 2025 | 6:57 PM IST
Dividend

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और डिविडेंड के जरिए कमाई करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते, तो अगले हफ्ते आपको खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है। कई कंपनियों ने डिविडेंड की घोषणा की है और इनके शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने होंगे। आइए जानते हैं इन कंपनियों और उनके डिविडेंड के बारे में विस्तार से।

एंजेल वन: निवेशकों के लिए बड़ा डिविडेंड

शेयर ब्रोकिंग और allied services में अग्रणी कंपनी एंजेल वन ने ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। इसके शेयर 21 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने इसी तारीख को रिकॉर्ड डेट भी तय किया है। यानी जो निवेशक 21 जनवरी से पहले इस कंपनी के शेयर खरीदते हैं, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।

भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स: छोटे लेकिन लगातार डिविडेंड

भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके शेयर 22 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अपने प्रदर्शन को लगातार मजबूत किया है, और यह डिविडेंड निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। रिकॉर्ड डेट भी 22 जनवरी ही तय की गई है।

हैवल्स इंडिया: भरोसेमंद कंपनी का शानदार डिविडेंड

इलेक्ट्रिकल उपकरणों और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी हैवल्स इंडिया ने ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। हैवल्स ने अपने निवेशकों को समय-समय पर लाभ पहुंचाया है और यह डिविडेंड निवेशकों के लिए एक और आकर्षक अवसर है। रिकॉर्ड डेट भी इसी दिन तय की गई है।

Also Read: गिरते बाजार में ये Defence PSU stock कराएगा ताबड़तोड़ कमाई! Motilal Oswal ने बनाया टॉप पिक; मिल सकता है 30% तक रिटर्न

मास्टेक: आईटी सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

आईटी सर्विस प्रोवाइडर मास्टेक ने ₹7 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। इसके शेयर 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने इसी दिन को रिकॉर्ड डेट भी तय किया है। मास्टेक ने हाल के सालों में अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया है और इस डिविडेंड से वहह अपने निवेशकों को और अधिक संतुष्टि देने का प्रयास कर रही है।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज: ग्रीन एनर्जी का नया सितारा

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके शेयर भी 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। इसका यह डिविडेंड निवेशकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ साबित होगा।

डीसीएम श्रीराम: डिविडेंड के साथ नई योजनाओं पर नजर

डीसीएम श्रीराम के शेयर भी 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। हालांकि, डिविडेंड की राशि का खुलासा अभी नहीं हुआ है। कंपनी ने 18 जनवरी 2025 को बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें डिविडेंड और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स पर फैसला लिया जाएगा।

विधि स्पेशियलिटी फूड: फूड इंडस्ट्री की चमकती कंपनी

फूड कलर और एडिटिव्स बनाने वाली कंपनी विधि स्पेशियलिटी फूड ने 24 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका डिविडेंड 20 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में घोषित किया जाएगा। कंपनी का यह कदम निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए है, और इसका बढ़ता प्रदर्शन इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - January 17, 2025 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट