शेयर बाजार मंगलवार की सुबह गिरावट के साथ ही खुला, सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 17441 अंकों पर खुला और कारोबार के दौरान दिन की ऊंचाई से 264 अंक नीचे आ गया।
लेकिन रुपए की कीमत में गिरावट आने से दोपहर बाद टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में खरीदारी आने से सेंसेक्स कुल 118 अंक लुढ़क कर 17373 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 48 अंक की गिरावट लेकर 5145 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें, डीएलएफ और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 5.3-5.3 फीसदी टूटकर क्रमश: 847 और 668 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस एनर्जी भी 5-5 फीसदी गिरकर क्रमश: 272 और 1442 रुपए पर बंद हुआ। बीएचईएल 2.5 फीसदी गिरकर 1860 पर रहा जबकि एल ऐंड टी, मारुति और एसीसी 2-2 फीसदी टूटकर क्रमश: 3061, 767 और 741 रुपए पर बंद हुए।
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और रिलायंस भी 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर 664 और 543 रुपए पर रहे। इसकेअलावा स्टेट बैंक और एनटीपीसी भी 1.3-1.3 फीसदी गिरकर क्रमश: 1756 और 196 रुपए पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में इस गिरावट के बावजूद भी तेजी रही उनमें सत्यम और आईटीसी 2-2 फीसदी चढ़कर 497 और 225 रुपए पर रहे जबकि इंफोसिस, टाटा स्टील और विप्रो 1.8-1.8 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 1820,816 और 498 रुपए पर बंद हुए। टीसीएस भी 1.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
सेक्टर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा गिरावट रही रियालिटी सेक्टर में जो 4.63 फीसदी टूटकर 8337 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा कैपिटल गुड्स 1.80 फीसदी गिरकर 13954.55 अंकों पर, पावर सेक्टर 2.15 फीसदी गिरकर 3315.61 पर, फार्मा सेक्टर 1.41 फीसदी कमजोर होकर 4235.32 अंको पर रह।
इसके अलावा ऑटो सेक्टर 0.83 फीसदी गिरकर 4772.10 अंकों पर रहा। चढ़ने वालों में आईटी सेक्टर 1.53 फीसदी चढ़कर 4383.36 अंकों पर रहा जबकि एफएमसीजी भी 0.97 फीसदी की तेजी लेकर 2497.82 अंकों पर बंद हुआ।