facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

F&O Strategy: एक ही दिन में दो ट्रेड… गिरावट और तेजी दोनों में होगी कमाई! HDFC Securities के एक्सपर्ट ने बताई ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

F&O Strategy: Bear और Bull दोनों पर कंट्रोल पाएं – जानिए दो आसान लेकिन असरदार ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

Last Updated- July 18, 2025 | 8:34 AM IST
F&O trading

शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए सिर्फ खरीद-बिक्री ही नहीं, ऑप्शन जैसे डेरिवेटिव टूल्स का भी इस्तेमाल होता है। HDFC Securities के एक्सपर्ट नंदीश शाह ने दो ऐसे ही ऑप्शन ट्रेडिंग के तरीके बताए हैं, जिनसे सीमित जोखिम में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ये रणनीतियां उन शेयरों पर आधारित हैं, जिनमें बाजार ने या तो कमजोरी दिखाई है या फिर तेजी का रुझान है।

HAL पर Bear Spread Strategy: गिरावट से कमाई का मौका

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। कंपनी के फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजिशन बन रही है, यानी ट्रेडर्स को इसमें और गिरावट की उम्मीद है। स्टॉक की कीमत इसके 5, 11 और 20 दिन के एवरेज से नीचे आ चुकी है और चार्ट पर भी नीचे की तरफ ब्रेकडाउन नजर आया है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की बढ़त, RIL-Wipro के नतीजों से तय होगी आज बाजार की चाल

नंदीश शाह का कहना है कि ऐसे में ‘Bear Spread Strategy’ अपनाई जा सकती है। इसके तहत 31 जुलाई एक्सपायरी वाला HAL का 4,800 का पुट ऑप्शन ₹112 में खरीदना है और साथ में 4,600 का पुट ऑप्शन ₹38 में बेचना है। इस पूरे सेटअप का खर्च ₹74 प्रति शेयर यानी ₹11,100 (150 शेयर के लॉट में) आता है। अगर HAL का शेयर 31 जुलाई तक ₹4,600 या उससे नीचे बंद होता है, तो अधिकतम ₹18,900 का मुनाफा हो सकता है। इस ट्रेड का ब्रेकइवन पॉइंट ₹4,726 है। इसमें लगभग ₹25,000 का मार्जिन लगेगा और जोखिम के मुकाबले मुनाफा पाने का अनुपात 1:1.70 है।

LIC Housing पर Bull Spread Strategy: तेजी में कमाई का मौका

LIC Housing Finance के शेयरों में हाल के दिनों में मजबूती देखने को मिली है। कंपनी के फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट 9% बढ़ा है और कीमतों में भी करीब 2.6% की बढ़त दर्ज हुई है। स्टॉक अपने सभी छोटे और बड़े मूविंग एवरेज (5, 11, 20, 100 और 200 दिन) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूती का संकेत है। इसके अलावा RSI और MFI जैसे इंडिकेटर भी 60 से ऊपर हैं, जो और तेजी की उम्मीद दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: RIL Share: इसी साल ₹3.3 लाख करोड़ कमा चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, 37 में से 34 एनालिस्ट बोले खरीदो, चेक करें टारगेट

इसलिए इस पर नंदीश शाह की ओर से ‘Bull Spread Strategy’ अपनाने की सलाह दी गई है। इसमें 640 का कॉल ऑप्शन ₹12.3 में खरीदना है और 660 का कॉल ₹5.3 में बेचना है। इस पूरे सेटअप का खर्च ₹7 प्रति शेयर यानी ₹7,000 (1,000 शेयर के लॉट में) आता है। अगर LIC Housing का शेयर 31 जुलाई तक ₹660 या उससे ऊपर बंद होता है, तो ₹13,000 का अधिकतम मुनाफा मिल सकता है। इस ट्रेड का ब्रेकइवन ₹647 है और करीब ₹33,500 का मार्जिन लगेगा। इसमें जोखिम और मुनाफे का अनुपात 1:1.86 है।

डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के एक्सपर्ट नंदीश शाह की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें)

First Published - July 18, 2025 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट