हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 25 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। तो वहीं डाओ जोंस 417 अंक चढ़कर 31500 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 93 अंक चढ़कर 10953 पर बंद हुआ।
S&P500 में 1.19% की तेजी देखी गई तो वहीं निफ्टी फ्यूचर्स मंडे (मुहूर्त ट्रेडिंग) से लगभग 100 अंकों के प्रीमियम के साथ SGX निफ्टी कारोबार कर रहा है।
संवत 2079 की शुरुआत अच्छी हुई। संवत 2079 के पहले दिन (मुहूर्त डे) निफ्टी 154 अंक चढ़कर 17731 के स्तर तो सेंसेक्स 525 अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ।