Dr Reddy’s Laboratories ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे साल के नतीजे 9 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। साथ ही, कंपनी उस दिन फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है।
9 मई को आएंगे Q4 और वार्षिक नतीजे
Dr Reddy’s ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 9 मई 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने पिछली बार Q3 के नतीजे 23 जनवरी को शाम 5:30 बजे घोषित किए थे। इसलिए उम्मीद है कि Q4 के नतीजे भी 9 मई को इसी समय के आसपास जारी होंगे।
डिविडेंड पर फैसला संभव
कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा। अगर डिविडेंड की घोषणा होती है, तो निवेशकों को अच्छा फायदा मिल सकता है।
ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी
कंपनी ने यह भी बताया कि 25 मार्च 2025 से 11 मई 2025 तक Dr Reddy’s के शेयरों में ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी। इस दौरान कंपनी से जुड़े लोग शेयरों की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकेंगे।
Dr Reddy’s के Q3FY25 नतीजे
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 2% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹1,413 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं, रेवेन्यू ₹8,359 करोड़ रहा था, जो पिछले साल के ₹7,215 करोड़ के मुकाबले 16% ज्यादा था। EBITDA ₹2,298 करोड़ रहा, जो कुल रेवेन्यू का 27.5% था।
शेयर प्राइस अपडेट
शुक्रवार को Dr Reddy’s Laboratories के शेयर बीएसई पर ₹1199.30 पर बंद हुए, जो पिछले क्लोज ₹1186.65 से 1.07% ऊपर थे।
बड़ी खबर! चीन के इन 4 उत्पादों पर लगी एंटी-डंपिंग ड्यूटी, किन कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?
Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री