facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Dividend stocks: डिविडेंड से कमाई का जबरदस्त मौका! कम्मिंस इंडिया दे रही ₹33.50, 47 और कंपनियां भी रेस में

कम्मिंस इंडिया समेत 48 कंपनियों के शेयर होंगे कल एक्स-डिविडेंड, आज है आखिरी मौका फायदा उठाने का।

Last Updated- July 17, 2025 | 9:48 AM IST
Dividend Stocks

डिविडेंड शेयरों में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन खास है। दरअसल, भारती एयरटेल, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज समेत कुल 48 कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके चलते इन सभी कंपनियों के शेयर आज बाजार में चर्चा में रहेंगे क्योंकि ये 18 जुलाई को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

क्या होती है एक्स डेट?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जब शेयर बिना डिविडेंड के ट्रेड करता है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर कोई निवेशक किसी कंपनी का डिविडेंड पाना चाहता है, तो उसे उस शेयर को एक्स-डिविडेंड डेट से एक दिन पहले, यानी आज 17 जुलाई तक खरीदना होगा। इसके बाद जो निवेशक शेयर खरीदेगा, वह उस डिविडेंड के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के आधार पर यह तय करती हैं कि किस निवेशक को डिविडेंड मिलेगा और रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की गई है।

यह भी पढ़ें: HDFC बैंक देने जा रहा है बड़ा तोहफा! बोनस शेयर और डिविडेंड पर बड़ा ऐलान तय, शेयर भी उछला

घोषित डिविडेंड की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा डिविडेंड कम्मिंस इंडिया ने घोषित किया है, जो ₹33.50 प्रति शेयर है। इसके बाद एस्ट्राजेनेका फार्मा ने ₹32 प्रति शेयर, गुडईयर इंडिया ने ₹23.90 और इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एक्सेसरीज़ ने ₹20 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। भारती एयरटेल की ओर से ₹16 प्रति शेयर का लाभांश मिलेगा। इन सभी कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की है, जिसका मतलब है कि डिविडेंड पाने के लिए आज यानी 17 जुलाई तक निवेश करना जरूरी है।

इन प्रमुख कंपनियों के अलावा डाबर इंडिया, बिर्लासॉफ्ट, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसी नामचीन कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट इसी महीने; 5 साल में 666% चढ़ा शेयर

यह रही 18 जुलाई 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयरों की पूरी लिस्ट — साथ में डिविडेंड की राशि और रिकॉर्ड डेट भी दी गई है:

कंपनी का नाम डिविडेंड (₹ प्रति शेयर) प्रकार रिकॉर्ड डेट
एगिस लॉजिस्टिक्स ₹6 फाइनल 18 जुलाई 2025
अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ₹2.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
एएसके ऑटोमोटिव ₹1.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ₹32 डिविडेंड 18 जुलाई 2025
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ₹3 फाइनल 18 जुलाई 2025
भारती एयरटेल ₹16 फाइनल 18 जुलाई 2025
ब्लू स्टार ₹9 फाइनल 18 जुलाई 2025
बिर्लासॉफ्ट ₹4 फाइनल 18 जुलाई 2025
सिटाडेल रियल्टी एंड डेवेलपर्स ₹0.50 अंतरिम 18 जुलाई 2025
कम्मिंस इंडिया ₹33.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
डाबर इंडिया ₹5.25 फाइनल 18 जुलाई 2025
धनुका एग्रीटेक ₹2 फाइनल 18 जुलाई 2025
डॉलर इंडस्ट्रीज़ ₹3 फाइनल 18 जुलाई 2025
एल्गी इक्विपमेंट्स ₹2.20 फाइनल 18 जुलाई 2025
एक्साइड इंडस्ट्रीज़ ₹2 फाइनल 19 जुलाई 2025
जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस ₹4.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
गुडईयर इंडिया ₹23.90 फाइनल 18 जुलाई 2025
जीआरपी लिमिटेड ₹14.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ₹3.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ₹12 अंतरिम 18 जुलाई 2025
हाइटेक कॉरपोरेशन ₹1 फाइनल 18 जुलाई 2025
इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एक्सेसरीज़ ₹20 डिविडेंड 18 जुलाई 2025
इंडियन ह्यूम पाइप ₹1.80 + ₹4 = ₹5.80 फाइनल + विशेष 18 जुलाई 2025
इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरीना ₹3 (विशेष) + ₹4 (फाइनल) = ₹7 विशेष + फाइनल 18 जुलाई 2025
जुबिलेंट फूडवर्क्स ₹1.20 फाइनल 18 जुलाई 2025
कोटक महिंद्रा बैंक ₹2.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
लक्ष्मी ऑर्गेनिक ₹0.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
मगध शुगर एंड एनर्जी ₹12.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवेलपर्स ₹2.80 फाइनल 18 जुलाई 2025
सी.ई. इन्फो सिस्टम्स ₹3.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
मंगलम ग्लोबल ₹0.01 फाइनल 18 जुलाई 2025
न्यूलैंड लैब्स ₹12 फाइनल 18 जुलाई 2025
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज ₹5 फाइनल 18 जुलाई 2025
ओरिएंट इलेक्ट्रिक ₹0.75 फाइनल 18 जुलाई 2025
पिक्स ट्रांसमिशन्स ₹9 फाइनल 18 जुलाई 2025
प्लेटिनमवन बिजनेस सर्विसेज ₹2 फाइनल 18 जुलाई 2025
प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवायजरी ₹2.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
पंजाब केमिकल्स ₹3 फाइनल 18 जुलाई 2025
सफारी इंडस्ट्रीज इंडिया ₹1.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
शांति गियर्स ₹2 फाइनल 19 जुलाई 2025
सुंदरम ब्रेक लाइनिंग्स ₹1.50 फाइनल 18 जुलाई 2025
स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स ₹3 फाइनल 18 जुलाई 2025

First Published - July 17, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट