EMS IPO: वॉटर एंड सीवरेज इन्फ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी के स्टॉक की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई। यह बीएसई पर 281.55 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ के तहत इसका अपर प्राइस बैंड 211 रुपये था। इस लिहाज से लिस्टिंग होते ही निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल गया है। बता दें कि निवेशकों को प्रति शेयर 70.55 रुपये का फायदा हुआ है।
EMS IPO का साइज 321.24 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें : Signature Global IPO : 730 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स
EMS IPO की लिस्टिंग की तारीख और समय
बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, “…गुरुवार, 21 सितंबर, 2023 से प्रभावी, ईएमएस लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।”
ईएमएस के शेयर गुरुवार सौदों के दौरान विशेष प्री-ओपन सत्र में दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू करने जा रहे हैं और ईएमएस शेयर की प्राइस गुरुवार सत्र को सुबह 10:00 बजे से व्यापार के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, ईएमएस आईपीओ की कीमत उचित थी और साथ ही सभी प्रकार के निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। विशेषज्ञों ने कहा कि ईएमएस शेयर का भाव करीब 40 फीसदी प्रीमियम पर खुल सकता है। हालांकि, बहुत कुछ सुबह के कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा कि बुल्स के मामले में, ईएमएस आईपीओ लिस्टिंग मूल्य लगभग 315 रुपये से 325 रुपये प्रति स्तर के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है, जबकि बियर के मामले में ईएमएस आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग 285 रुपये से 295 रुपये प्रत्येक स्तर पर हो सकता है।
यह भी पढ़ें : RR Kabel IPO Listing: 14% प्रीमियम के साथ एंट्री, SEBI के नए नियमों के तहत लिस्ट होने वाली पहली कंपनी बनी
GMP से क्या संकेत?
बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, ईएमएस लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जिसका मतलब है कि ईएमएस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज 90 रुपये है।
इसलिए, ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि ईएमएस आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹301 (₹211 + ₹90) होगा, जो कि ईएमएस आईपीओ मूल्य बैंड ₹200 से ₹211 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 42 प्रतिशत अधिक है।
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
EMS के आईपीओ को 81.20 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 1.07 करोड़ शेयर हैं।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 153.02 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 82.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को 29.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
यह भी पढ़ें : एंकर निवेशक बने म्युचुअल फंड
कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?
कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
क्या काम करती है कंपनी?
EMS Ltd वॉटर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट कंपनी है। कंपनी सरकार के लिए वॉटर, वेस्टवॉटर और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस के प्रोजेक्ट पर खास फोकस रखती है। साथ ही पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा के इलेक्ट्रिकल वर्क्स, डिजाइन & कंस्ट्रक्शन का भी काम करती है।