Esconet Tech IPO Listing: एस्कोनेट टेक की आज आज NSE SME पर धमाकेदार एंट्री हुई है। NSE SME पर इसकी 290 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 245 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला है। स्टोरेज सर्वर्स, नेटवर्क सिक्योरिटी, वर्चुअलाइजेशन और डेटा प्रोटेक्शन सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी का आईपीओ ओवरऑल 507 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
हालांकि शानदार एंट्री के बाद मुनाफावसूली के दबाव के चलते शेयर फिसे और गिरकर ये 275.50 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया लेकिन अभी भी निवेशक करीब 228 फीसदी के मुनाफे में हैं। एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ से ₹28.22 करोड़ जुटा रही है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में ₹3.04 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 23 के लिए इसका राजस्व ₹96.90 करोड़ था।
सितंबर 2023 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए, कंपनी ने ₹71.46 करोड़ के राजस्व पर ₹3.05 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया।
क्या करती है कंपनी
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज उच्च-स्तरीय सुपरकंप्यूटिंग समाधान और डेटा सेंटर सुविधाएं प्रदान करती है जिसमें स्टोरेज सर्वर, नेटवर्क सुरक्षा, वर्चुअलाइजेशन और डेटा सुरक्षा शामिल हैं। संतोष कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर हैं।
कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार थे।