निवेश और फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रोवाइडर DAM Capital Advisors के IPO से पहले इसके अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, DAM Capital Advisors के शेयर ग्रे मार्केट में ₹418 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹283 से ₹135 या 47.7% ज्यादा है।
DAM Capital Advisors IPO का साइज
इस IPO के जरिए कंपनी की पूरी तरह से 2,96,90,900 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹840.25 करोड़ जुटाने की योजना है। प्रमोटर समूह के तहत धर्मेश अनिल मेहता 30,98,850 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं, जबकि अन्य निवेशक जैसे Multiples Alternate Asset Management, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, RBL बैंक और Easyaccess Financial Services भी अपने शेयर बेच रहे हैं।
IPO के रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर
इस IPO का रजिस्ट्रार Link Intime India है और इसका बुक-रनिंग लीड मैनेजर Nuvama Wealth Management है।
IPO का उद्देश्य
कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में स्पष्ट किया है कि इस IPO से प्राप्त रकम ऑफर फॉर सेल के तहत बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी। इस रकम में से उनके हिस्से के खर्च और टैक्स काटकर बची रकम उन्हें मिलेगी।
DAM Capital Advisors IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज
IPO का प्राइस बैंड ₹269-283 प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 53 शेयरों का है। खुदरा निवेशक को एक लॉट के लिए ₹14,999 की जरूरत होगी, जबकि अधिकतम 134 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए ₹1,94,987 चाहिए।
IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
इस IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर को बंद होगी। IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा। DAM Capital Advisors के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
क्या DAM Capital Advisors IPO में निवेश करें?
SBI Securities का सुझाव: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
SBI Securities के विश्लेषकों ने इस IPO को लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ₹283 के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का FY24 P/E मल्टीपल 28.4x है। कंपनी ने FY22-FY24 के बीच राजस्व, EBITDA और PAT में क्रमशः 38.9%, 76.7% और 79.5% की CAGR ग्रोथ दिखाई है।
Bajaj Broking का सुझाव: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
Bajaj Broking ने भी कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति, विविध ग्राहक आधार और शानदार वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। FY24 में कंपनी की कुल आय ₹182 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹70.52 करोड़ रहा है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की क्षमता को दिखाता है।
DAM Capital Advisors के बारे में
DAM Capital Advisors भारत का एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंक है जो इक्विटी कैपिटल मार्केट, M&A, प्राइवेट इक्विटी, और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंस एडवाइजरी जैसी सेवाएं ऑफर करती है। यह संस्थागत इक्विटी सेवाएं, ब्रोकिंग और रिसर्च भी उपलब्ध कराती है।