इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बनाने वाली Exicom Tele-System लिमिटेड का 429 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 27 फरवरी को खुलेगा। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने IPO के लिए मूल्य दायरा 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है। Exicom Tele-System लि. ने बयान में कहा कि सार्वजनिक निर्गम के लिए IPO 27 से 29 फरवरी तक खुलेगा।
कंपनी ऐंकर (बड़े) निवेशकों के लिए शेयर बिक्री 26 फरवरी को करेगी। IPO में 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 100 करोड़ रुपये के 70.42 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी। कंपनी ने 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी नेक्स्टवेब कम्युनिकेशंस की है, वहीं प्रवर्तक समूह की इकाई एचएफसीएल की इसमें 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी ने उच्च मूल्य स्तर पर 429 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। निवेशक कम से कम 100 शेयरों के लिए और उसके बाद 100 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। भारत हाईवेज इनविट का IPO 28 को खुलेगा।
भारत हाईवेज इनविट का 2,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 28 फरवरी को खुलेगा। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भारत हाईवेज इनविट ने बयान में कहा कि उसका IPO एक मार्च को बंद होगा। IPO के लिए मूल्य दायरा 98-100 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है। निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल परियोजना एसपीवी को उनके बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान के लिए कर्ज देने के लिए किया जाएगा।
भारत हाईवेज इनविट एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट है जो भारत में बुनियादी ढांचा संपत्तियों के पोर्टफोलियो को हासिल करने, प्रबंधित करने और निवेश करने और शेयर बाजार नियामक सेबी के इनविट नियम के तहत बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है।
निर्गम का लगभग 75 प्रतिशत पात्र संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए और 25 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 150 यूनिट और उसके आगे 150 यूनिट के गुणक में बोली लगा सकते हैं।