मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला। बाजार आधे प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी की शुरुआत सपाट रही, लेकिन धीरे-धीरे इसमें बढ़त आई और यह 23,332.35 के स्तर पर बंद हुआ। इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान रियल एस्टेट, एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर का रहा। छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी रही और वे करीब 1.5% तक चढ़े।
आगे बाजार में क्या हो सकता है?
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी रिसर्च अजित मिश्रा के मुताबिक, अब बाजार की नजर अमेरिका के नए “रिसिप्रोकल टैरिफ” (प्रतिस्पर्धात्मक शुल्क) और दुनियाभर के बाजारों की प्रतिक्रिया पर होगी। इसका असर बाजार की चाल पर पड़ सकता है। साथ ही, वीकली एक्सपायरी के कारण भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसलिए निवेशकों को सावधानी से ट्रेड करने और जोखिम कम करने की रणनीति अपनाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में अभी भी अच्छे मौके मिल सकते हैं।
किन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी गई?
1. BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
मौजूदा कीमत: ₹286.80
टारगेट: ₹305
स्टॉप-लॉस: ₹275
BPCL के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। हाल ही में इसने अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज को पार कर लिया है, जो आगे भी मजबूती के संकेत दे रहा है। अच्छे वॉल्यूम के साथ खरीदारी होने के कारण इसमें और बढ़त हो सकती है।
2. SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड)
मौजूदा कीमत: ₹118.70
टारगेट: ₹127
स्टॉप-लॉस: ₹113
मेटल सेक्टर में मजबूती दिख रही है, और SAIL के शेयर ने एक मजबूत सपोर्ट बनाया है। बढ़ते वॉल्यूम के साथ इस शेयर में तेजी की संभावना है।
3. Indus Towers (इंडस टावर्स लिमिटेड)
मौजूदा कीमत: ₹361.30
टारगेट: ₹382
स्टॉप-लॉस: ₹349
इंडस टावर्स पिछले 6 महीनों से 315-370 के दायरे में कारोबार कर रहा था। हाल ही में इसने महत्वपूर्ण स्तरों को पार कर लिया है, जिससे इसमें और तेजी आ सकती है। बढ़ते वॉल्यूम के कारण इसमें ब्रेकआउट के संकेत हैं।
(डिस्क्लेमर: यह राय अजित मिश्रा, एसवीपी रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग की निजी राय है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।)