शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बेहतर रहा जब इसने पिछले पांच सत्रों से आ रही लगातार गिरावट को ब्रेक लगा दिया। बाजार में चल रहे उतार चढ़ाव के बावजूद बड़ी कंपनियों के शेयरों में खासा सुधार देखने को मिला।
रियलिटी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पावर जैसे सेक्टरों में खरीदारी रही। सुबह सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी लेकर 14,611 अंकों पर खुला था, इसके बाद बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखाई दिया लेकिन बाद में इसमें कुछ हरकत दिखी और सेंसेक्स 14,746 अंकों पर पहुंच गया।
कारोबार खत्म पर सेंसेक्स कुल 135 अंकों की तेजी लेकर 14,678 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 48 अंकों की मजबूती के साथ 4416 अंकों पर रहा। कुल 2718 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1666 चढ़े, 969 गिरे और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशन 3.8 फीसदी चढ़कर 415 रुपए पर रहा जबकि भारती एयरटेल 3 फीसदी की मजबूती लेकर 815 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल और ग्रासिम भी 3.5-3.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 1735 और 2028 पर बंद हुए।
रैनबैक्सी 2.7 फीसदी चढ़ा और एचडीएफसी ढाई फीसदी मजबूत रहा। इनके अलावा डीएलएफ 2 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा., एल ऐंड टी और एनटीपीसी डेढ़-डेढ़ फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। गिरने वालों में ओएनजीसी ढाई फीसदी और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा दो फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो विशाल इंफो में सबसे ज्यादा 287 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 233.70 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 187.55 करोड़, रिलायंस में 168.60 करोड़ और एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग में 160 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 1.90 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ। इसके बाद चंबल फर्टिलाइजर्स में 1.14 करोड, ऌस्पात इंडस्ट्रीज में 96.40 लाख, विशाल इंफो में 91.80 लाख और नागार्जुन फर्टिलाइजर्स में 76.55 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो रियलिटी सेक्टर में 1.76 फीसदी का इजाफा देखा गया जबकि पावर सेक्टर के स्टॉक्स में 1.72 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर में 1.72, मेटल में 1.65, फार्मा में 1.64 और तेल कंपनियों के शेयरों में 0.45 फीसदी का इजाफा रहा।