घरेलू इक्विटी में शुक्रवार को एफटीएसई सूचकांक पर नजर रखने वाले पैसिव फंडों से लगभग 1.4 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश आने की संभावना है। अपनी छमाही समीक्षा के तहत वैश्विक सूचकांक प्रदाता ने अपने सूचकांकों में 50 से अधिक घरेलू शेयर जोड़े हैं। इन शेयरों में 40 लाख डॉलर से 42.7 करोड़ डॉलर के बीच पैसिव खरीदारी होगी।
आईआईएफएल अल्टरनेटिव के एक अध्ययन के अनुसार जिन शेयरों में ज्यादा निवेश आएगा, वे हैं आईसीआईसीआई बैंक (42.7 करोड़ डॉलर), कोटक महिंद्रा बैंक (15.5 करोड़ डॉलर), जोमैटो (6.5 करोड़ डॉलर) और आईटीसी होटल्स (5.3 करोड़ डॉलर)। सनोफी कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, यूरेका फोर्ब्स, प्रिकोल, आधार हाउसिंग, ब्रुकफील्ड इंडिया, वेबसोल एनर्जी, एसबीएफसी फाइनैंस भी उन शेयरों में शामिल हैं जिनमें उनके औसत दैनिक वॉल्यूम के मुकाबले ज्यादा निवेश आएगा।